ट्विटर ने पिछले हफ्ते ऐलान किया 1 अप्रैल को पुराने नियम के तहत दिए गए वेरिफिकेशन ‘ब्लू टिक’ सभी यूजर्स से वापस ले लिए जाएंगे और उन्हीं लोगों को नए ‘ब्लू टिक’ दिए जाएंगे जो इसके लिए फीस की अदायगी करेंगे। एलन मस्क ने कहा था कि एक अप्रैल से लिगेसी यानी फ्री वाले ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे। एलन मस्क ने कहा है कि सभी फ्री ब्लू टिक हटाए जाएंगे यानी फ्री यूजर्स के लिए ब्लू टिक की सुविधा नहीं होगी, लेकिन आज यानी तीन अप्रैल को भी फ्री वाले यानी लिगेसी ब्लू टिक लोगों के अकाउंट के साथ बरकरार हैं।
यूजर्स बोले अप्रैल फूल है शायद।
ट्विटर पर बड़ी तादाद में यूजर्स ऐसे भी हैं जो इस बात से परेशान हैं कि 1 अप्रैल को शुरू हुए कई घंटे हो चुके हैं, लेकिन पैसा जमा नहीं होने के बावजूद उनका ‘ब्लू टिक’ अभी भी बना हुआ है. पाकिस्तानी पत्रकार फातिमा नाजिश ने एक ट्वीट में लिखा है 1 अप्रैल कहीं है, ब्लू टिक हटाने के संबंध में एलोन मस्क को अप्रैल फूल के रूप में ट्वीट न करें.’
एक ट्वीट में, जॉन गेलर ने अन्य यूजर्स को सलाह दी कि वे ‘ब्लू टिक खरीदने के बजाय पैसे का इस्तेमाल किताब खरीदने में करें.’ बदले में आपको बहुत कुछ मिलेगा. अनुपम गुप्ता ने अपने ट्वीट में लिखा, “कल से ब्लू टिक बुद्धि का नहीं बल्कि धन का प्रतीक होगा.” माइकल ब्लैकसन ने एक मजेदार ट्वीट में लिखा: “मेरा ब्लू टिक वापस ले लो क्योंकि जब मैं कुछ पागल ट्वीट करता हूं, तो मैं कहूंगा कि यह मैं नहीं हूं.”
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्टिंग प्रोपेगैंडा – एलन मस्क
एलन मस्क ने न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्टिंग को प्रोपेगैंडा करार दिया था। मस्क ने ट्वीट में लिखा कि न्यूयॉर्क टाइम्स की असल दिक्कत ये है कि उसका प्रोपेगैंडा दिलचस्प भी नहीं है। मस्क ने न्यूयॉर्क टाइम्स के कंटेंट की तुलना डायरिया से की और कहा कि यह पढ़ने लायक भी नहीं है।
हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जिन लोगों ने पैसे देकर ब्लू टिक लिया है, उनमें से करीब 50 फीसदी अकाउंट्स के फॉलोअर्स की संख्या 1,000 से भी कम है।