हुरून इंडिया दुनियाभर के अमीरों की आदत और खर्च पर नज़र रखती है साथ ही अमीरों के पंसदीदा ब्रांड से लेकर उनके खर्च करने के पैटर्न तक ये हुरुन अपनी रिसर्च पब्लिश करती है।
हाल में ही हुरून इंडिया की एक रिपोर्ट आई है जिसमें भारत के 350 रईसों और भाई 42 हाइ नेटवर्थ इंडिविजुअल से बातचीत की गई है. भारतीय अरबपतियों में 7 करोड़ से अधिक संपत्ति वाले लोग और एचएनआई में 100 करोड़ से अधिक की व्यक्तिगत संपत्ति वाले लोग शामिल हैं.
सबसे ज्यादा रियल स्टेट में करते है निवेश
भारत के रईस लोग अपने निवेश के मामले में रियल स्टेट को प्राथमिकता देते हैं, इसके बाद उनका निवेश शेयरों में होता है. कार में mercedes-benz उनकी पसंदीदा कार है. इसके बाद रईसों की पसंद में रेंज रोवर शामिल .है भारत के रईस लोग rolls-royce और लंबोर्गिनी खरीदना चाहते हैं.
होटल ताज और ओबेरॉय है पसंद
छुट्टियों, बाहर खाने, मौज मस्ती के लिए भारत के रईसों की पसंद में ताज होटल सबसे ऊपर है. उसके बाद वह ओबेरॉय और लीला जैसे होटल को पसंद करते हैं.
रोलेक्स वाच सबसे पसंदीदा ब्रांड
भारत के रईस लोगों की बात करें तो उनकी पसंद में रोलेक्स वाच सबसे पसंदीदा ब्रांड है. इसके बाद वे कार्टियर और आर्डर मार्स फ्यूजो घड़ी का यूज़ करते हैं. भारत के हर रईस के पास कम से कम चार लग्जरी वॉच मौजूद हैं.