शार्क टैंक इंडिया में एक स्टार्टअप के तीन मालिक शो में पहुंचे। अनीता, दिव्यराज और प्राजल नाम के इन तीन फाउंडर ने अपनी कंपनी शुरू की है। उन्होंने बताया की भारत में 10 करोड़ से ज्यादा ऐसे किसान हैं जो 5 एकड़ से कम जमीन में खेती करके अपना जीवन चलाते हैं. इनके पास कम जमीन होने और कृषि उपज कम होने की वजह से इतनी आमदनी नहीं हो पाती कि वे अपना ट्रैक्टर खरीद सकें. अपने खेत की जुताई के लिए यह किसान भाड़े पर ट्रैक्टर लेते हैं और इस वजह से उनकी खेती की कुल लागत का 60 फ़ीसदी ट्रैक्टर के खर्च में ही चला जाता है.
गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले इन तीनों उद्यमियों ने देश का सबसे छोटा ट्रैक्टर जीनी पेश किया है. अहमदाबाद के इन तीनों उद्यमियों ने छोटे किसानों की जरूरत के हिसाब से इस ट्रैक्टर को डिजाइन किया है। इस ट्रैक्टर की मदद से किसान अपने क्रॉप साइज को छोटा करके अधिक पैदावार हासिल कर सकते हैं. प्राजल ने कहा कि इस ट्रैक्टर को इंटरक्रॉपिंग के लिए बहुत आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. प्रांजल ने कहा कि इस समय जीनी ट्रैक्टर बनाने वाली यह कंपनी प्री रेवेन्यू मॉडल पर काम कर रही है लेकिन सिर्फ एक वीडियो के वायरल होने के बाद उनके पास 500 से ज्यादा लोगों की इंक्वायरी आ चुकी है.
वही इस मिनी ट्रैक्टर “जिनी ” में निवेश करने के लिए सभी शार्क उत्सुक दिखे। और तीनो स्टार्टअप के मालिकों को अपनी तरफ से ऑफर पेश किये। इसके बाद जिनी ट्रैक्टर्स के फाउंडर्स ने अमन, अनुपम और विनीता सिंह के 1 करोड़ रुपए के बदले 10 फीसदी इक्विटी के डील को फाइनल कर दिया.