नई दिल्ली: ओप्पो एक ऐसी स्मार्टफोन कंपनी है. जो आए दिन अपने ग्राहकों की डिमांड को समझते हुए. नए नए मॉडल भारतीय बाजार में उतारती रहती है. ओप्पो हमेशा हर एक चाइनीस फोन कंपनी चाहे वह वीवो हो, या फिर वनप्लस. हर एक चाइनीस फोन कंपनी को ओप्पो कड़ी टक्कर देता हुआ नजर आता रहता है.
एक बार फिर से सभी के होश उड़ाने के लिए, अब ओप्पो ने अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर डाला है. ओप्पो के इस न्यू हैंडसेट का नाम है Oppo A78 5G Smartphone. चलिए आपको इस फोन में मिलने वाले सभी फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल में बताते हैं. साथ ही साथ इसमें आपको मिलने वाले कैमरा स्पेसिफिकेशन के बारे में भी डिटेल में जानकारी देंगे.
Oppo A78 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
ओप्पो को इस फोन की डिस्प्ले की अगर बात करें तो. इस फोन में आपको 6.56 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है. यह फुल एचडी डिस्पले आपको फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मिलने वाली है.
फोन में मिलने वाले स्टोरेज स्पेस की अगर बात करें तो. इस फोन में आपको 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाएगा. फोन का प्रोसेसिंग सिस्टम Andorid 13 पर काम करता है. आइए नीचे खबर में आपको इस फोन की और डिटेल में जानकारी दे देते है.
Oppo A78 5G Smartphone में शानदार और बेहतरीन कैमरा
ओप्पो के इस फोन में आपको पीछे की साइड डुअल कैमरा मिल रहा है. पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा. दूसरा कैमरा इसका 2 MP का दिया जा रहा है.
Oppo A78 5G Smartphone में दमदार और धांसू बैटरी
Oppo के इस फोन मिलने वाली बैटरी की बात करें तो. इस फोन में आपको दमदार और पावरफुल 5000 एमएएच की बैटरी मिलने वाली है.
अगर आप भी शानदार फोन की तलाश में है. तो बिना देरी किए आप इस ओप्पो के इस फोन को ऑनलाइन भी खरीद सकते है. साथ ही नजदीकी शोरूम से भी ले सकते है.