भारतीय मार्केट में 8 लाख से कम कीमत में बहुत सी सेडान कारा आपको उपलब्ध कराई जा रही है. जो आपको अच्छी खासी माईंलेज के साथ कम बजट में मिलजाएंगी. आइए जानते है इन गाड़ियों के बारें में.
यू तो बाजार में एक से एक बेहतर कार आपको मौजुद मिल जाएगी. परंतु सेडान कारों का क्रेज लोग में बहुत पहले से है. अगर आप भी काफी समय से सेडान कार लेने की सोच रहे है तो ये खबर आप ही के लिए है. यहां हम आपको बताएगें कुछ ऐसी कारों के बारे में जिन्हे आप कम कीमत में अपने घर ला सकते है. इस गाड़ियों में मारुति डिजायर, मारुति स्विफ्ट डिजायर टूर और होंडा अमेज शामिल है.
मारूति की दो शानदार सेडाप कार
अगर आपका बजट 8 लाख का है तो आप इस कीमत में मारूति की डिजायर को खरीद सकते है. जिसकी कीमत केवल 5.99 लाख तक है. आपको बतादें की इस कार में 1197 सीसी पेट्रोल इंजन के साथ मिल जाएगी. ये गाड़ी 24 केएमपीएल की माइजेल देती है. इसके अलावा आप मारूति स्विफ्ट डिजायर को भी खरीद सकते है. जिसकी कीमत भी काफी कम है. ये कार आपको 6.02 लाख रुपये से लेकर 6.96 लाख रुपये में मिल जाएगी. जो आपको 1197 सीसी और 24 केएमपीएल के साथ मिलती है.
Hyundai Aura और Honda Amaze
6.32 लाख रुपये की कम कीमत में आप होंडा अमेज और होडई ओरा भी खरीद सकते है जो आपको 1197 सीसी इंजन के साथ और 20 केएमपीएल की माइलेज में मिल जाती है. ये कार पेट्रोल, डिजल और सीएनजी विकल्प के साथ आपको उपलब्ध कराई जाती है. वहीं होडई ओरा की कीमत आपको 5.99 लाख तक पड़ सकती है. ये दोनो ही कार आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है.