मारूति सुजुकी ऐकोे 5.25 लाख में एक 7 सीटर गाड़ी है. जो कितने सालों से मार्केट में बेहतर प्रदर्शन कर रही है. खबरों के मुताबिक कंपनी ने अभी तक इस गसाड़ी के लगभग 10 लाख यूनिटस की बिक्री कर ली है. ये अपने सेग्मेंट की सबसे बेहतरीन कार मानी जाती है. जिसका मार्केट में दूसरा कोई प्रतिद्वंदी नही है.
जैसे की मारूति अपने सस्ते दामों और लो.मेंटनेंस और बेहतर माइलेज वाली कारों के लिए मार्केट में बहुत अधिक मानी जाती है. मारूति देश की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कंपनी है. कंपनी ने हर सेग्मेंट में अपने वाहनो की पेशकश की है. हैचबेक, सेडान, एसयूवी, एमपीवी हर कैटेगरी की कार को मारूति ने डिजाइन करके लोगों के सामने खड़ा किया है. लेकिन इस बिच एक सेग्मेंट ऐसा भी है जो एकमात्र मार्केट में राज करता है. वैन सेग्मेंट में मारूति को अभी तक कोई कंपनी टक्कर नही दे पाई है. आपको बतादें की इस कैटैगरी में लगभग मारूति सुजुकी ऐकोे ने 94 प्रतिशत का कब्जा किया हुआ है.
यू तो वाहनों के हर सेग्मेंट में कंपनियां एक दूसरें को टक्कर दे रही है परंतु मारूति सुजुकी के वैन सेग्मेंट की टक्कर में अब तक कोई और व्हीकल नही है. मारूति सुजुकी वैन को साल 2010 में लाॅन्च किया गया था. जिसके बाद से इसके 10 लाख से ज्यादा यूनिटस बेचें जा चुके है. मारूति की 7 सीटर वैन ने ये महारत हासिल की है जहां कंपनी ने अपनी ने अपने 10 लाख से भी ज्यादा वैन की बिक्री कर ली है.
मारूति की इस वैन की कीमत 5.25 लाख है. जिसमें पूरे 13 वैरिएंट मौजुद है. ये दो कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होती है एक तो है 5 सीटर और दूसरी 7 सीटर वैन है. जिसमें टूर, कॉर्गो्, एंबुलेंस शामिल है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की इस वैन ने मार्केट में काफी अच्छी पकड़ बनाई हुई है. जिसे कमर्शियल कामों में बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.