बीतें साल ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर की कीमत को चुका के खरीदा था. जिसके लिए उन्होनें ट्विटर के लिए एक पोल रखा था. जिसमें उन्होनें ये पूछा था की ट्विटर को अपना एल्गोरिद्म ओपन रखना चाहिए या नही. 83 फीसदी लेागों ने इसका जवाब हां में दिया था. आपको बतादें की मास्क ने अपनी बात पर अमल करते हुए ट्विटर की एल्गोरिद्म को पेश कर दिया है. आइए जानते है इनके बारे में.
आपने देखा होगा की जैसे आप ट्विटर को ओपन करते हे तो आपके सामने बहुत से ट्वीट्स आ जाते है. और हम कई बार ये सोचते है की ये बात कैसे तय की जाती है की पहले कोनसा ट्वीट्स दिखेगा. आपके स्क्रीन पर जो ट्वीट्स आते है इसके पीछे ट्विटर के कुछ एल्गोरिद्म छुपे हुए होते है. जो इस बात को तय करते है की आपके फोन पर सबसे पहले कोनसे ट्वीट्स दिखाई देंगे. आपकी टाइमलाइन पर शो होन वाले सभी ट्वीट्स को इन एल्गोरिद्म की मदद से ही सेट किया जाता है.
हाल ही में कंपनी पर इन एल्गोरिद्म के बारें में लोगों को जानकारी दी है. कंपनी पे अपनी ट्विटर की एल्गोरिद्म केा ओपन कर दिया है. इस बारें में जानकारी देने के लिए कंपनी ने एक ब्लाॅग पोस्ट के जरिए दी है. जिसमें उन्होनें इस बात की जानकारी दी है की आपकी स्क्रीन पर कोई भी ट्वीट किस प्रकार से शो किया जाता है. साथ ही टाइमलाइन पर ट्वीट्स को कैसे दिखाया जाता है. ट्वीट्स में रैकिंग किस प्रकार की जाती है और इसके साथ ही ट्वीट्स को फिल्टर कैसे किया जाता है.
ब्लाॅग से मिली जानकारी के मुताबिक रिकमेंडेशन पाइपलाइन तीन मुख्य स्टेप से बनाई जाती है. जिसमें सबसे पहले अलग अलग जगहों से ट्वीट्स को इकट्ठा किया जाता है. ये सबसे बेस्ट ट्वीट्स होते है. फिर एल्गोरिद्म उन सभी ट्वीट्स को रैंक करता है. जो की मशीन लर्निंग मॉडल से आते है. लास्ट स्टेप म ट्विटर पर इन ट्वीट्स को फिल्टर किया जाता है. इसके दौरान ही इन ट्वीट्स को आपकी टाइमलाइन पर दिखाया जाता है. ब्लाॅग पोस्ट में सारी चीजों को काफी बारिकी से बताया गया है. जिसमें शुरूआती तौर पर आपके ट्विटर पर 1500 से ज्यादा ट्वीट्स होते है जिनमें से 50 % ट्वीट्स उन लोगों के होते है जिनको आप फाॅलो करते है. और 50 प्रतिशत आउट.ऑफ.नेटवर्क से दिखाये जाते है.