Saving Schemes
Saving Schemes : हम सब अपने दैनिक जीवन में कुछ न कुछ काम जरूर करते हैं और एक अच्छी इनकम क्रिएट करते हैं अपने द्वारा कमाए गए पैसों से 70% पैसा घर खर्चों जैसे- बिजली का बिल ,राशन ,बच्चों की पढ़ाई और ईएमआई में खर्च कर देते हैं ,इसके बाद जो 30% पैसा बचता है उसे हम कहीं ना कहीं अवश्य निवेश करते हैं, फिर चाहे उसे पैसे को हम अपने बैंक में रहने दे या फिर किसी एफडी ,म्युचुअल फंड अथवा बांड के रूप में सुरक्षित रखें।
अगर आप अपने पैसे को सुरक्षित करने के साथ-साथ उस पर अतिरिक्त लाभ भी चाहते हैं तो हम आपको ऐसी Saving Schemes के बारे में बताने वाले हैं जहां आपका पैसा न केवल सुरक्षित रहेगा बल्कि आपको उसके साथ गारंटीड रेगुलर इनकम भी प्राप्त होगी।
इन पैसों से आप अपने भविष्य के लिए गारंटीड इनकम के साथ-साथ अपने रिटायरमेंट और फाइनेंशियल गोल्स को भी अचीव कर सकते हैं। यह पैसे आपके बच्चों की शिक्षा और आपके बच्चों की शादी के वक्त काम आ सकते हैं ,इसके अलावा आपको इनमें टैक्स लाभ भी मिलता है. तो आईए जानते हैं ऐसी ही एक Saving Schemes के बारे में जो आपके सभी फाइनेंशियल गोल्स को अचीव करने में आपकी मदत करेगी ।
Fortune Gaurantee Plus Yojana
Fortune Gaurantee Plus Yojana टाटा एआईए की योजना है जिसमें निवेश किया हुआ आपका पैसा आपको गारंटीड रिटर्न देता है ,इसके अलावा आपको इसमें 40 गंभीर बीमारियों के खिलाफ सुरक्षा और अपनी सुविधा के अनुसार प्लान ऑप्शन चुनने का मौका भी मिलता है।आप इसमें राइडर का लाभ भी ले सकते हैं इस योजना में निवेश किया हुआ आपका पैसा आपको उच्च रिटर्न के साथ एक रेगुलर गारंटीड इनकम के रूप में मिलता है.
इस योजना से अब तक 77 लाख से अधिक परिवार लाभान्वित हो चुके हैं और इसके द्वारा 99.21% डेथ सेटलमेंट का रेशियो मेंटेन किया गया है ,इसके अंतर्गत 4 घंटे के अंदर क्लेम दिया जाता है, इसमें आप अपनी सुविधा के अनुसार प्रीमियम भुगतान करने के ऑप्शन को चुन सकते हैं .
Fortune Gaurantee Plus Yojana के लाभ
- Fortune Gaurantee Plus Yojana में आप एक बार पैसा निवेश करके एक रेगुलर गारंटीड इनकम ले सकते हैं
- इस योजना के अंतर्गत आपको दो वेरिएंट के बीच चयन करने का विकल्प मिलता है
- इसमें आपको रेगुलर इनकम या फिर किसी गंभीर बीमारी के लाभ के साथ नियमित आय का ऑप्शन मिलता है
- इसमें आप सिंगल अथवा जॉइंट विकल्प के ऑप्शन को चुन सकते हैं
- इसमें आप अपने प्रीमियम भुगतान की अवधि को अपने अनुसार चुन सकते हैं जो की सीमित अवधि अथवा पूरी अवधि के लिए हो सकता है
- इसमें आप अपने फाइनेंशियल गोल को अचीव करने के लिए अपनी सुविधा के अनुसार अपनी आय की अवधि चुन सकते हैं यह अवधि 20 वर्ष 25 वर्ष 30 वर्ष 35 वर्ष 40 वर्ष अथवा 45 वर्ष की हो सकती है
- इसमें जिस व्यक्ति ने बीमा कराया है उसके ना रहने पर भी उसके परिवारजन को गारंटीड इनकम दी जाती है .
- इस योजना में न्यूनतम प्रवेश वर्ष की आयु एक वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक की होती है और अधिकतम प्रवेश आयु 60 वर्ष तक की होती है.
- इसमें आप मंथली और ईयरली गारंटीड इनकम ले सकते हैं और अधिकतम कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है
- इसमें आप अपनी सुविधा के अनुसार वैकल्पिक राइडर का ऑप्शन चुन सकते हैं .
Fortune Gaurantee Plus Yojana को आप कैसे ले सकते हैं
- इस योजना को आप ऑनलाइन बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं इसके लिए आप अपने फाइनेंशियल गोल को पूरा करने के लिए आपको कितनी इनकम चाहिए इसकी आप गणना ऑनलाइन कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके करें
- इसके बाद आप कितना सेविंग करना चाहते हैं उस ऑप्शन को चुनने के पश्चात आप इसके आवेदन फॉर्म को खोले
- अब आप अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारी इसमें भरकर अपने सभी दस्तावेजों को इसमें अपलोड करें
- अब आप अपने प्रीमियम का भुगतान क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग अथवा यूपीआई माध्यम से करें अब अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दे