SBI Life Term Insurance Plan
SBI Life Term Insurance Plan : वर्तमान समय में हर व्यक्ति अपनी सुरक्षा के साथ-साथ अपने परिवार की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखना है वह चाहता है कि उसके ना रहने के बाद भी उसके परिवार को किसी भी तरह की आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए लोगों के द्वारा टर्म इंश्योरेंस प्लान लिए जाते हैं जो उनके ना रहने के बाद भी उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करते हैं ,ऐसा ही एक SBI Life Term Insurance Plan है ,आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से
SBI Life E Shield Next
SBI Life E Shield Next एसबीआई का एक Lifetime Insurance Cover Plan है ,जैसा की हम सब जानते हैं एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है जिसने बैंकिंग सेक्टर के साथ-साथ इंश्योरेंस सेक्टर में भी अपनी मजबूत पकड़ बनाई है, एसबीआई के इंश्योरेंस में कई आकर्षक प्लान है जो ग्राहकों को अपने प्रति आकर्षित करते हैं ऐसे ही एसबीआई का एक टर्म प्लान है जिसे SBI Life E Shield Next के नाम से जाना जाता है, इस प्लान में केवल 306 रुपए प्रति माह का निवेश करके आप संपूर्ण जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं.
SBI Life E Shield Next के लाभ
- SBI Life E Shield Next एसबीआई का टर्म इंश्योरेंस प्लान है जो की जो की एक व्यक्तिगत ,गैर लिंक्ड और गैर भागीदारी वाला प्लान है जिसमें आपको अपने भविष्य की सुरक्षा का विकल्प मिलता है इसमें आप अपने 100 वर्षों तक के जीवन कवर ले सकते हैं वहीं इसमें आपको अपनी सुविधा के अनुसार विकल्प चुनने की सुविधा भी दी जाती है .
- इस प्लान में आपको थ्री प्लान ऑप्शन मिलते हैं -लेवल कवर इंक्रीजिंग ,इनक्रीजिंग कवर ,लेवल कवर विथ फ्यूचर प्रूफिंग बेनिफिट
- इसमें आप अपनी मर्जी के अनुसार प्रीमियम पेमेंट मोड का ऑप्शन चुन सकते हैं ,आप इसमें सिंगल , इयरली ,हाफ इयरली और मंथली अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी पेमेंट मॉड का ऑप्शन चुन सकते हैं
- इसमें आप मिनिमम 5 वर्ष से लेकर आजीवन तक के लिए अपनी टर्म इंश्योरेंस प्लान ले सकते हैं
- इसमें आपको एक्स्ट्रा बेनिफिट भी मिलते हैं जैसे आप इसमे राइडर का विकल्प भी चुन सकते हैं
- इसमें आपको टैक्स का से लाभ भी मिलता है .
SBI Life E Shield Next की विशेषताएं
- SBI Life E Shield Next में आप अपनी सुरक्षा आवश्यकता के अनुसार तीन योजनाओं के विकल्प चुन सकते हैं जिसमें लेवल कवर , बढ़ता कवर और भविष्य की सुरक्षा के लाभ शामिल है
- इसमें आप अपनी सुविधा के अनुसार 100 वर्ष तक का जीवन कवर या फिर 79 वर्ष तक का जीवन कवर ले सकते हैं
- इसके अंतर्गत आप राइडर विकल्प की सुविधा ले सकते हैं
- आप अपने प्रीमियम का भुगतान अपनी सुविधा के अनुसार मंथली , हाफ इयरली ,या इयरली कर सकते हैं
- इसमें आपको लेवल कवर के ऑप्शन में डेथ होने पर बीमा राशि पूरी पॉलिसी अवधि के दौरान एक समान रहती है
- वृद्धि सील कवर लाभ में बीमा राशि हर 5 साल के बाद मूल बीमा राशि से 10% प्रति वर्ष अपने आप बढ़ती जाती है