Maserati की सुपर कार एमसी 20 हुई लाॅन्च, जानिए फीचर्स

sports car1234

हाल ही में Maserati कंपनी ने MC20 एमसी 20 को लाॅन्च किया है. जिसमें उन्होनें 3.0 लीटर का पावरफुल ट्वीन.टर्बोचार्ज वी 6 इंजन दिया है. बताया जा रहा है की MC20 कार में बटरफ्लाई डोर्स और केबिन में एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल किया गया है. जिन लोगों को सुपरकार का खासा शौक है उनके लिए ये खबर सबसे अच्छी है. आपको बतादें की ईटली की कार बनाने वाली Maserati कंपनी ने हालही में अपनी सबसे बेस्ट सुपरकार एमसी 20 को भारतीय बाजार में उतार दिया है. इस सुपरकार की शुरूआती कीमत 3.69 crore रूपये तक की बताई जा रही है. बताया जा रहा है की कार की शानदार लूक और दमदार इंजन लोगो को अपना फैन बना रही है ये कार कंपनी दुनिया की बेस्ट कंपनी में से एक है. दुनिया भर में मशहुर Maserati की ये कार भारत में Ferrari, Porsche, Lamborghini जैसे ब्रांड से मुकाबला करेगी.

आपको बतादें की इस कार का इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे थे वही उम्मीद भी जताई जा रही थी की 2022 मे इस कार को लाॅन्च कर दिया जाएगा. अब लोगो का इंतजार खत्म हो चुका है. भारत में अब ये सुपर कार ऐंट्री ले चुकी है. जानकारी मिली है की कार की पहली यूनिट की डिलीवरी को मई के महीनें में शुरू किया जाएगा.

कंपनी ने बताया है की इस कार में 3.0 लीटा का ट्वीन.टर्बोचार्ज वी6 इंजन को लगाया गया है. जो 630 एचपी की पावर और 730 एनएम का टार्क जेनरेट करता है. जिसे 8.स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. जानकारी मिली है की कार केवल 2.9 सेकेंड के अंदर 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती है. जिसकी पूरी स्पीड करीबन 325 किलोमीटर तक की बताई जा रही है.

Mc20 के लूक से लोग दिवाने बने हुए है साथ ही कंपनी ने इसमें बटरफ्लाई डोर्स का इस्तेमाल किया है जिससे ये कार काफी शानदार लूक दे रही है. एयरोडायनमिक और शानदार फ़लोइंग लाइंस कार के लूक में चार चांद लगा रहे है. इसके फीचर्स को और दमदार करने के लिए कंपनी ने इसमे रियर स्पॉइलर को भी एैड किया है. कम बटनों की मदद से कार को काफी आसान इंटीरियर दिया गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top