682 km की रेंज में Mahindra BE 6e Electric SUV हुई लांच , जानिये इसके सभी फीचर्स के बारे में

Untitled design 2024 12 01T171542.465

Mahindra BE 6e Electric SUV

महिंद्रा की Mahindra BE 6e Electric SUV लॉन्च हो चुकी है इसकी शुरुआती कीमत 18.90 लाख रुपए है जो की इसकी एक्सेस शोरूम की कीमत है, महिंद्रा कंपनी की इस कार को बेहद ही आकर्षक ढंग से डिजाइन किया गया है यह एक फाइव सीटर कूपे स्टाइल एसयूवी है जिसकी रेंज 682 km के है।

बैटरी

Untitled design 2024 12 01T171607.978

Mahindra BE 6e Electric SUV में 79 kwh की बैटरी दी जा रही है जो की 362 bhp की पावर और 380 nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है ,इसकी रेंज 682 किलोमीटर की है इसमें लिथियम आयन टाइप की बैटरी दी गई है जो की 8 घंटे में 11 किलोवाट की चार्जिंग देता है, यह आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में मिलने वाली है इसकी चार्जिंग कैपेसिटी काफी अच्छी है जो काफी तेजी से इसे चार्ज कर देता है .

फीचर्स

Untitled design 2024 12 01T171641.710

Mahindra BE 6e Electric SUV में जबरदस्त फीचर्स है जो इसे बाकी की एसयूवी से अलग बनाते हैं ,इसमें फ्रंट और रियल सस्पेंशन दिए जा रहे हैं इसके अलावा इसमें शॉक अब्जॉर्बर टाइप और इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग टाइप दिया गया है इसमें फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए जा रहे है . इसके अलावा इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,एंड्राइड ऑटो एप्पल ,कारप्ले ,यूएसबी पोर्ट्स, स्पीकर ,टच स्क्रीन साइज सहित कई सारे शानदार फीचर्स दिए गए हैं .

वहीं इसमें सुविधा का भी काफी ख्याल रखा गया इसमें पावर हिस्ट्री स्टीयरिंग ,एयर कंडीशन, हीटर ,एडजेस्टेबल स्टीयरिंग ,एसेसरीज पावर, आउटलेट ट्रक, लाइट वैनिटी मिरर, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल ,पार्किंग सेंसर ,हाइट एडजेस्टेबल ,फ्रंट सीट बेल्ट ,इंजन स्टार्ट और स्टॉप बटन, यूएसबी चार्जर ,बैटरी सेवर सहित कई सारे शानदार फीचर दिए गए हैं .

इंटीरियर & एक्सटीरियर

Mahindra BE 6e Electric SUV

Mahindra BE 6e Electric SUV के इंटीरियर में टेकोमीटर , डिजिटल क्लस्टर सहित कई सारे ऑप्शन दिए गए हैं इसके साथ ही यह बाहर से देखने में भी उतनी ही खूबसूरत है इसमें एडजेस्टेबल हेडलैंप्स दिए जा रहे हैं और रंगीन वाइपर दिए गए हैं ,इसके अलावा रियर विंडो डिफागर , रियर स्पिलर स्पिलर ,बूट ओपनिंग ,आउटसाइड रियर व्यू मिरर ,एलइडी डीआरएल, एलईडी हेडलैंप्स और एलईडी टेल लैम्प्स जैसे कई सारे फीचर्स शामिल हैं .

सेफ्टी फीचर्स

Mahindra BE 6e Electric SUV में सेफ्टी के लिए चाइल्ड सेफ्टी लॉक दिया गया है इसके अलावा इसमें एंटी थेफ्ट अलार्म , सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम भी दिया जा रहा है ,इसमें 7 एयर बैग दिए गए हैं जिसमें ड्राइवर पैसेंजर और साइड एयरबैग भी शामिल है। इसमें आपको सीट बेल्ट वार्निंग , टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम ,रियर कैमरा, एंटी थेफ्ट डिवाइस ,स्पीड अलर्ट ,स्पीड सेंसिंग ,ऑटो डोर लॉक , हिल एसिस्ट सहित कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं .  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top