Saur Sujala Yojana 2024: इस योजना में किसानो को मिलेगा कम कीमत में सोलर पंप ,जानिये इसके फायदे

Untitled design 2024 11 10T110333.324

Saur Sujala Yojana 2024

Saur Sujala Yojana 2024 किसानों की सिंचाई संबंधित आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सिंचाई पंप स्थापित करने की योजना है जिसमें किसानों को सौर पंप दिए जाते हैं ,जिससे उनकी सिंचाई संबंधित आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके और फसलों का उत्पादन बढ़ सके।

यह योजना 1 नवंबर 2016 को चलाई गई थी जिसके अंतर्गत किसानों को सब्सिडी देखकर सोलर पंप प्रदान किए जाते हैं Saur Sujala Yojana 2024 का प्रमुख उद्देश्य किसानों को सशक्त बनाना है ताकि वे सिंचाई पंप का इस्तेमाल करके अपनी फसलों के उत्पादन में वृद्धि कर सके और फसलों को बेचकर एक अच्छी आमदनी कर सके।

Saur Sujala Yojana 2024 क्या है ?

Untitled design 2024 11 10T110403.590

Saur Sujala Yojana 2024 छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा चलाई जाती है जिसका लाभ छत्तीसगढ़ में रहने वाले नागरिकों को मिलता है अगर आप भी छत्तीसगढ़ के निवासी हैं और इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो आप इसकी आधिकारिक www.creda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं .

Saur Sujala Yojana 2024 में किसानों को तीन प्रकार के सोलर पंप दिए जाते हैं जिसका इस्तेमाल वह अपने खेतों ,चारागाह इत्यादि में कर सकते हैं

  • 2 एचपी सोलर पंप – यह कम पावर का सोलर पंप होता है जो सब्जियों की खेती के लिए दिया जाता है ,वह किसान भाई जो सब्जियां लगाकर आमदनी करना चाहते हैं यह उनके लिए होता है इसकी कीमत ₹25000 होती है .
  • 3 एचपी सोलर पंप – 3 एचपी सोलर पंप छोटे किसानों के लिए होता है जिसकी कीमत 2.5 लाख रुपए है
  • 5 एचपी सोलर पंप– 5 एचपी सोलर पंप बड़े किसानों के लिए होता है वह किसान जो धान की फसलों का उत्पादन ज्यादा करते हैं उनमें खेतों में पानी की आवश्यकता ज्यादा होती है वह इस पंप को ले सकते हैं वहीं इसकी कीमत ₹300000 होती है .

पात्रता

Untitled design 2024 11 10T110302.003
  • Saur Sujala Yojana 2024 का लाभ लेने के लिए आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए
  • इस योजना में आवदेक की उम्र 18 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी चाहिए तभी वह इसमें आवेदन करने के पात्र होगा
  • इस योजना के अंदर प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों को आवेदन करने की पात्रता होगी
  • इस योजना के लिए किसानों के पास लगभग दो हेक्टेयर की कृषि योग्य भूमि होना चाहिए
  • इस योजना का लाभ मुख्य रूप से गरीब किसानों को मिलता है जो सोलर पंप खरीदने में सक्षम नहीं है .

आवश्यक दस्तावेज

Saur Sujala Yojana 2024 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक किसानों के पास उनका आधार कार्ड ,राशन कार्ड ,बैंक खाते की जानकारी ,आय प्रमाण पत्र ,आयु प्रमाण पत्र ,भूमि से संबंधित सभी कागजात, आवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज का फोटो ,आवेदन फॉर्म इत्यादि डॉक्यूमेंट होने आवश्यक है .

कैसे करेंगे आवेदन

Saur Sujala Yojana 2024

Saur Sujala Yojana 2024 16 किसानों को सौर पंप देने के लिए चलाई जा रही योजना है जिसका लाभ आर्थिक रूप से कमजोर किसान उठा सकेंगे ,जिनके पास खेती होगी भूमि होगी

  • इसमें आवेदन करने के लिए आवेदक को इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.creda.in पर जाना होगा
  • यहां पर क्लिक करने के बाद सौर ऊर्जा योजना ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर आप क्लिक करें
  • इसके बाद आपके सामने एक विंडो ओपन हो जाएगी जिसमें आप योजना का नाम चुने और अपनी सभी आवश्यक जानकारी भरकर अपने सभी ही दस्तावेज इसमें संलग्न करें
  • इसके बाद आप बैंक की जानकारी भरे और सबमिट के बटन पर क्लिक करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top