Suzuki Carvo 658cc के साथ बहुत जल्द करेगी भारतीय बाजार में एंट्री ,जानिये पूरी डिटेल्स

Untitled design 2024 11 09T151152.121

Suzuki Carvo

Suzuki Carvo ,सुजुकी की नई आने वाली कार है जो बहुत जल्द भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है ,अगर आप भी कम बजट में एक आरामदायक कार खरीदना चाहते हैं तो मारुति की यह कर आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकती है ,इसमें आपको मिलता है आरामदायक स्पेस और लंबी ड्राइव के लिए सुविधा। यह कार आपको काफी अच्छा माइलेज भी देती है और आप एक बार फुल टैंक कर लंबी दूरी आसानी से तय कर सकते हैं .

Untitled design 2024 11 09T145745.865

मारुति सुजुकी की यह Suzuki Carvo एक हैचबैक कार होगी जो आपको मैन्युअल ट्रांसमिशन और पेट्रोल दोनों विकल्पों में उपलब्ध रहेगी। यह कार जापान में पहले से ही काफी अच्छा बिजनेस कर रही है ,वही भारत में भी इसके बहुत जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है जो टाटा की टाटा नैनो को टक्कर देगी ,बता दे की टाटा नैनो दुनिया की सबसे सस्ती कार है ,इसी तरह से मारुति की Suzuki Carvo काफी सस्ती कार है जिसे लेकर लोगों में अभी से क्रेज देखा जा रहा है .

इंजन

Suzuki Carvo के अगर इंजन की बात करें तो इसमें 658 सीसी का जबरदस्त इंजन दिया जा रहा है जो की 6500 आरपीएम पर 54 bhp की पावर जेनरेट करता है और 3500 आरपीएम पर 64 nm का टॉर्क जनरेट करता है, इसकी ईंधन की कैपेसिटी 30 लीटर की है .

अगर इसके माइलेज की बात करें तो यह 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है वहीं अगर आप इसे हाईवे पर चलाते हैं तो यह आपको 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी माइलेज के मामले में भी या गाड़ी काफी शानदार है .

फीचर्स

Untitled design 2024 11 09T150617.750

Suzuki Carvo के अगर बाहरी लुक की बात करें तो इसकी बॉडी कंपैक्ट है इसमें बड़ी ग्रिल के साथ स्कूटी ए टाइप की हेडलाइट दिए जा रहे हैं जो इसे एक अलग लुक देते हैं ,वहीं अगर इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें म्यूजिक सिस्टम, एयर कंडीशनर ,रिमोट सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम ,रिमोट मैन्युअल ड्राइवर सीट, एडजेस्टमेंट ड्राइवर साइड ,रियर मिरर ,रियर फोल्डिंग सीट सहित कई सारे फीचर्स दिए गए हैं ,यह एक काफी आरामदायक कार है जो आपकी सुविधा को आसान बनाती है इसमें पीछे भी काफी अच्छा स्पेस दिया गया है .

इसमें अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसमें एयरबैग ,फॉग लैंप ,रियल व्यू मिरर ,रेयर वॉशर, सीट बेल्ट ,चाइल्ड सेफ्टी लॉक तथा एंटी थेफ्ट सिस्टम दिए गए हैं उसके साथ इसमें फ्रंट व्हील डिस्क ब्रेक और रियर व्हील ड्रम ब्रेक सिस्टम दिए जा रहे है।

कीमत

Untitled design 2024 11 09T145831.040

Suzuki Carvo के अगर कीमत की बात करें तो इसकी कीमत काफी कम रहने वाली है यह आपको मात्र ढाई लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर मिल सकती है जो अन्य कारों की तुलना में काफी कम है , यह बाजार में टाटा नैनो की कार को टक्कर देगी क्योंकि टाटा नैनो सबसे सस्ती कारों में से एक मानी जाती है उसके बाद मारुति की यह कार काफी कम कीमत पर आपको मिलने वाली है वही इसे चलाना भी काफी आसान है और आप इसे भीड़भाड़ वाली जगह पर आसानी से लेकर जा सकते हैं क्योंकि इसको पार्किंग करने में भी काफी सुविधा होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top