Hero Vida V1 Pro
दोस्तों इन दिनों जिसको देखो वो पेट्रोल वाला नहीं बल्कि Electric Scooter की मांग कर रहा है. ऐसे में हीरो कहा पीछे रहने वालो में से है. इस बार हीरो ने अपने जलवे बिखेर डाले है नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ. इस स्कूटर का नाम है Hero Vida V1 Pro Electric Scooter यह एक ऐसा स्कूटर है जो मौजूदा समय में अपनी रेंज और अपने लुक के जलवे बिखेर रहा है.
बता दें इसमें आपको सभी फीचर और फंक्शन एक से बढ़कर एक खास और स्मार्ट मिलेंगे. सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी पर आधारित वाले खास फीचर इसमें फिट है. जबकि इसके मोटर और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की जानकारी दें तो इसकी बैटरी एकदम तगड़ी वाली दी है जो बेस्ट रेंज देने में सक्षम है. आइए और क्या इसमें है खास जानें पूरे विस्तार से नीचे इस आर्टिकल में.
जानें सभी फीचर
सभी एडवांस और न्यू बेहतरीन फीचर इसके अंदर आपको मौजूद मिलेंगे. इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल कंसोल, डिजिटल डिसप्ले, लो बैटरी इंडिकेटर,
ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, GPS, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी आदि जैसे सभी फीचर इसके अंदर दिए जा रहे है. इसके अलावा कई सेफ्टी फीचर भी आपको इसके अंदर मौजूद मिलेंगे. इस हीरो के स्कूटर में आपको सेफ्टी फीचर के तौर पर फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स दिए है अच्छी ब्रेकिंग पावर के लिए, साथ ही साथ इसमें एंटी-थेफ्ट अलार्म और फाइंड माई स्कूटर आदि जैसे फीचर भी मौजूद है.
Modes
इस हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको कई अलग अलग मोड्स भी दी जा रहे है. बता दें इसमें आपको तीन अलग अलग मोड मिलेंगे. जो कि इको, नॉर्मल, और स्पोर्ट राइडिंग मोड्स होंगे. तीनों ही मोड अपने आप में अलग और बेस्ट है.
Battery, Motor & Range
अगर आप इस स्कूटर की बैटरी की जानकारी लेना चाहते है तो बता दें इसकी बैटरी एकदम तगड़ी और शक्तिशाली है. साथ हीं हीरो के Hero Vida V1 Pro में आपको मोटर भी एकदम जबरदस्त मिलेगी. इसके अंदर मौजूद बैटरी की चार्जिंग की जानकारी दें तो इसकी आप कम समय के सिंगल चार्ज पर करीब 120-140 किलोमीटर तक इसके द्वारा सफर कर सकते है. वहीं इसकी टॉप स्पीड लगभग 80 km/h तक होगी.
Price
कीमत भी जान लीजिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की, अगर आप इसको हीरो के शो रूम पर जाकर लेते है तो बात दें इसकी कीमत वहा एक लाख से ज्यादा है. इसपर आपको फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है.