TVS Radeon
TVS Radeon :अगर आप कोई बेहतरीन माइलेज की बाइक लेना चाहते हैं तो बाजार में एक से बढ़कर एक अधिक माइलेज की बाइक आपको मिल जाएंगे लेकिन हम आपको आज जिस बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं वो टीवीएस की बाइक है जी हां हम बात करने वाले हैं TVS Radeon की जो आपको माइलेज तो बेहतर देती ही है इसके साथ ही इसकी कीमत भी काफी कम है जिसके कारण यह लोगों के बीच में काफी पॉप्युलर है.
तो अगर आप भी नई बाइक की तलाश में हैं जो आपको बेहतर माइलेज के साथ-साथ अफॉर्डेबल प्राइस में मिल जाए तो टीवीएस TVS Radeon आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है आईए जानते हैं इसके फीचर्स और इंजन के बारे में पूरी जानकारी
कीमत
TVS Radeon की शुरुआती कीमत की बात करें तो इसके टॉप मॉडल की शुरुआती कीमत 79,840 रुपए है जो कि इसकी दिल्ली एक्स शोरूम की कीमत है वहीं ऑन रोड सभी चार्ज लगने के बाद इसकी कीमत 92470 रुपए होती है .
डिज़ाइन
TVS Radeon मोटरसाइकिल के सेगमेंट में पेश की गई एक स्टाइलिश मोटरसाइकिल है ,इसमें बेहतरीन डिजाइन दिया गया है जो आपको स्पोर्टी लुक में मिलती है ,वही इसमे फाइव स्पोक एलॉय व्हील दिए गए हैं जो की ब्लैक कलर में है जो इसे काफी कूल लुक देते हैं .
वहीं इसमें गोल्डन कलर का इंजन दिया जा रहा है इसका डिजाइन देखने में बेहद ही आकर्षक है ,वहीं इसके इंजन, वाइजर तथा पिछले ग्रह रेल में क्रम का इस्तेमाल किया गया है, इसे पारंपरिक कंप्यूटर मोटरसाइकिल की तरह डिजाइन किया गया है.
टीवीएस की इस शानदार बाइक को शहरी क्षेत्र में चलाना काफी सुविधाजनक हो सकता है क्योंकि यह आपको स्मूथ और कंफर्टेबल फील कर आएगी इसका वजन भी बेहद कम है .
इंजन
TVS Radeon में सिंगल सिलेंडर 109.7 सीसी का इंजन दिया गया है जो की 8.19 ps की पावर और 8.7 nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है इसके साथ ही इसके इंजन में 4 स्पीड गियर बॉक्स दिए जा रहे हैं माइलेज की बात करें तो यह 73.68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
इसमें आपको कांबी ब्रेकिंग सिस्टम दिए जा रहे हैं इसके साथ इसमें सेल्फ स्टार्ट की सुविधा दी गई है, इससे आप इसे आसानी से शुरू और बंद कर सकते हैं यह एक बहुत ही सिंपल सी दिखने वाली और इस्तेमाल की जाने वाली बाइक है।
अगर आप कम कीमत पर बेहतरीन माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल लेना चाहते हैं तो टीवीएस की यह रेडियन आपके लिए बहुत सही विकल्प है क्योंकि यह 69.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है .
फीचर्स
TVS Radion के अगर फीचर से कि हम बात करें तो इसमें सिंक्रोनाइज ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी ,यूएसबी चार्जिंग के साथ-साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर भी दिए जा रहे हैं ,इसके साथ इसमें एलइडी डीआरएल फीचर्स दिए जा रहे हैं वहीं इसमें सेल्फ स्टार्ट की सुविधा दी दी गई है जो आपको ऑन तथा ऑफ़ करने में सुविधा प्रदान करती है .