Royal Enfield Bear 650
अगर आप तगड़ी बुलेट लेने की सोच रहे है तो अब रॉयल एनफील्ड ने पेश की है अपनी न्यू दमदार बुलेट जो कि Royal Enfield Bear 650 Bullet है. इसका लुक और डिजाइन एकदम बिंदास और जबरदस्त मिलेगा जो कि लोगों के दिलों पर छा रहा है.
बता दें इस Royal Enfield Bear 650 में आपको खास और न्यू टेक्नोलॉजी वाले फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे. जो एक से बढ़कर एक है. सभी आधुनिक फीचर्स के साथ यह बाइक आपको मौजूद मिल रही है. आधुनिक खास फीचर के अलावा इसमें इंजन ऐसा दिया है जो फर्राटेदार है. आइए जानें इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन
सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन में आपको खास खास फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे. इसमें आपको दिया जा रहा है तगड़ा इंजन जो कि एकदम सॉलिड है. वहीं यह बाइक इस सेगमेंट यानी 650 सीसी सेग्मेंट में बाकी अन्य मोटरसाइकिलों को टक्कर दे रहा है. इसके अलावा रॉयल एनफील्ड बियर 650 पांच अलग-अलग रंगों में आपको आराम से मिलेगी.
इंजन
इंजन की जानकारी दें तो बता दें इंजन इसका एकदम तगड़ा मिलेगा जो अच्छी और बेस्ट परफॉर्मेंस देने में सक्षम है. वहीं बता दें इसकी कितनी cc होगी. यह इंजन आपको 650 में अन्य मॉडलों की ही तरह दे रहा है 648 सीसी की क्षमता, जो कि पैरेलल ट्विन इंजन के साथ है. इसके अलावा इसमें खास ये है कि इसमें डुअल एग्जॉस्ट पाइप के बजाय,इस्तेमाल किया है इस बाइक में अब टू-इन-वन सिस्टम. जो कि एक सिंगल एग्जॉस्ट के साथ है. यह इंजन आपको 47hp की पावर और 56.5Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा, जो कि एग्जॉस्ट सिस्टम में मौजूद है.
सभी डिजिटल फीचर
सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन इसके अंदर है. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिजिटल डिस्प्ले डिजिटल स्पीड मीटर लो फ्यूल इंडिकेटर इमरजेंसी ब्रेक कंफर्टेबल सीट टर्न बाय टर्न नेविगेशन ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी यूएसबी चार्जिंग पॉइंट कॉल एंड एसएमएस अलर्ट आदि जैसे सभी फंक्शन दिए है.
कीमत
कीमत की जानकारी दें तो बता दें कीमत इसकी आपको पढ़ने वाली है करीब 3,35,000 से 3,40,000 रुपए तक. यह कीमत आपको ऑन रोड बड़ी हुई मिलेगी. जिसके बाद आपको यह कीमत बताई गई कीमत से बड़ी हुई मिलेगी. जबकि इसपर आपको फाइनेंस भी मिल जाएगा. जिसके लिए आपको सबसे पहले बैंक से लोन लेना होगा, यह लोन आपको कुछ प्रतिशत के ब्याज दर पर मिलने वाला है. जो कि तीन साल के लिए होगा. इसके बाद आपको किस्त जमा करनी है.