Honda Amaze 2024
अगर आप बेहतरीन गाड़ी लेना चाहते है तो अब होंडा ने पेश कर डाली है एक अपनी न्यू खूबसूरत इंटीरियर वाली कार.यह कार कोई और नहीं बल्कि Honda Amaze 2024 है. यह होंडा की कार एक ऐसी कार है जो ज्यादा इंटीरियर स्पेस के साथ साथ बेहतरीन और खूबसूरत लुक और डिजाइन में मौजूद मिलेंगे.
वहीं इस Honda Amaze 2024 के अंदर आपको एक से बढ़कर एक खास और न्यू फीचर्स और फंक्शन मिलेंगे.इसके अंदर आपको इंजन ऐसा तगड़ा मिलेगा जो फर्राटेदार स्पीड देने में मदद करेगा. इसके अलावा आइए जानें इस Honda Amaze 2024 की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
सभी इंटीरियर फीचर्स और फंक्शन
इसके अंदर आपको सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक खास मिलेंगे.इसके अंदर आपको डिजिटल स्पीड मीटर,डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिजिटल डिस्प्ले, सीट बेल्ट अलर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, कंफर्टेबल सीट, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, इमरजेंसी ब्रेक, चाइल्ड लॉक, ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल आदि जैसे सभी फंक्शन दिए है.
इंजन की जानकारी
इस नई होंडा की Honda Amaze Facelift के इंजन की जानकारी भी जान लीजिए. इस बिंदास और फाड़ू कार में आपको मिलेगा एक 1.2-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, जो कि इंजन 89 bhp की पावर और 110 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा.इसके अलावा इसी के साथ इस इंजन के आपको 5-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया है. वहीं इसके अंदर आपको पेट्रोल वेरिएंट के साथ साथ Honda नई Amaze Facelift में CNG मॉडल भी आराम से मिल रहा है.
Price
कीमत की जानकारी भी आपको बता देते है. इसकी कीमत आपको ऑटो बाजार के अंदर पढ़ने वाली है करीब 7.20 लाख रुपये से शुरू. यह कीमत टॉप मॉडल में जाकर 10 लाख तक जाती है. वहीं इसके अंदर आपको होंडा अपने ग्राहकों को फाइनेंस प्लान की सुविधा भी आराम से दे रही है. यह सुविधा आपको बैंक से लोन लेने के बाद ही मिलेगी. इसके लिए आपको अपने करीबी बैंक से लोन लेना होगा. जिसके बाद आपको कुछ प्रतिशत का ब्याज दर तीन साल के लिए देना होगा. लिए गए लोन के बाद आपको कुछ अमाउंट की डाउन पेमेंट करनी है. जबकि इसके बाद हर महीने की आपकी किस्त यानी कि EMI बंध जाएगी. जिसमें आपको केवल 5से 6 हजार रुपए हर महीने के जमा करने होंगे. अगर आप इसके पूरे फाइनेंस की जानकारी पूरे विस्तार से लेना चाहते है तो आप होंडा के शो रूम पर जाकर पूरी जानकारी पूरे विस्तार से ले सकते है.