Amul Ghee
Amul Ghee : अमूल कंपनी भारत में सबसे बड़ी डेरी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है इसके उत्पाद भारत के साथ-साथ विदेश में भी फैले हुए हैं ,यह कंपनी करोड़ों का व्यापार करती है। अमूल का नाम इस समय काफी चर्चा में बना हुआ है ,त्यौहारों के कारण अमूल घी की इस समय बाजार में ख़ासा डिमांड है इसी का फायदा उठाते हुए कुछ कम्पनिया नकली घी बेच रही रही है।
अमूल कंपनी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कई सारी कंपनियां मार्केट में अमूल के नाम से नकली घी बनाकर बेच रही है तो ऐसे में आप किस तरह से नकली घी की पहचान कर सकते हैं इसके बारे में बताया है।
त्यौहारों के कारण बढ़ी डिमांड
Amul Ghee के मार्किट में डिमांड त्यौहारों के कारण दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और दीपावली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे अमूल ब्रांड का प्रोडक्ट की लगातार बाजार में डिमांड बढ़ती जा रही है ऐसे में Amul Ghee की आपूर्ति बाजार में बहुत ज्यादा बढ़ गई है इसी के चलते अमूल ने अपने डेरी प्रोडक्ट से संबंधित सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी किया है।
सोशल मीडिया पोस्ट पर अमूल ने कहा है कि मार्केट में अमूल का नकली ही बेचा जा रहा है इसके अलावा अमूल ने ग्राहकों को नकली घी से सावधान रहने की भी सलाह दी है अमूल कंपनी ने नकली घी में मिलावट को पर रोकथाम करने के लिए डुप्लीकेशन प्रूफ कॉटन पैक किया है इसके अलावा अमूल कंपनी ग्राहकों को नकली घी के बारे में जागरूक करने के लिए 1 लीटर के रिफिल पैक में नकली की तस्वीर ऐड करके दे रही है .
कैसे करे नकली घी की पहचान
अमूल कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि मार्केट में अमूल के नाम से नकली Amul Ghee बेचा जा रहा है अगर आप भी इस नकली घी को खा रहे हैं तो आप भी जान लीजिए कि आप असली घी की पहचान कैसे कर सकते हैं .
अमूल कंपनी ने अपने बयान में कहा कि अमूल की कंपनी 1 लीटर पैक में रिफिल अमूल घी नहीं बना रही है इस पर प्रोडक्शन का काम लगभग 3 सालों से नहीं चल रहा है तो मार्केट में जो अमूल का 1 लीटर का घी मिल रहा है वह असली नहीं है इसके अलावा आप 1 लीटर की पैकेजिंग के जरिए भी यह जान सकते हैं कि यह असली घी है या नकली।
अमूल कंपनी ने कहा कि हमारी कंपनी 1 लीटर के रिफिल पैक में घी नहीं बेचती है हमारे यहां पैकेजिंग आईएसओ प्रमाण पत्र तथा प्रोसैस्ड एक्सेप्टिंग फिलिंग मशीन का इस्तेमाल करके घी को पैक किया जाता है और यह घी रिफिल पैक की जगह टीन या फिर जार में की जाती है .
नकली घी से नुकसान
नकली Amul Ghee सेहत के लिए बहुत हानिकारक होता है इसको खाने से आपको कई तरह की बीमारियां हो सकती है और आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा ज्यादा हो सकती है इसके अलावा इससे और भी कई नुकसान होते हैं जैसे कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है और यह आपके लीवर और किडनी को भी खराब कर सकता है.
बता दे कि नकली घी बनाने के लिए कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है जो कि आपका स्वास्थ्य के लिए बहुत ही खतरनाक होते हैं तो आप भी अगर अमूल का घी खरीदने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए और आईएसओ सर्टिफाइड घी ही अपने घर ले आइये।
कैसे करें शिकायत
अमूल के द्वारा नकली Amul Ghee की शिकायत करने के लिए एक टोल फ्री नंबर 1800 258 33 33 जारी किया गया है ,इस नंबर पर कॉल करके आप इससे संबंधित अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं अथवा आप कोई जानकारी लेना चाहते हैं तो इस पर कॉल करके आप अमूल घी से संबंधित कोई भी आवश्यक जानकारी ले सकते हैं .