Top 5 New cars 2024: भारत में लांच हुई टॉप गाड़ियों के बारे में जानिए

Untitled design 2024 10 26T152908.042

Top 5 New cars 2024

Top 5 New cars 2024 : भारत कार बाजार का एक बहुत बड़ा हब है जहा कई तरह की शानदार एसयूवी पेश हो चुकी हैं , साल 2024 में कई सारी गाडियां लांच की गई हैं जिसमें डीजल पेट्रोल सहित कई ईवी भी शामिल है , इन गाड़ियों में दमदार इंजन के साथ-साथ बेहतरीन माइलेज परफॉर्मेंस भी है , आईए साल 2024 की लांच होने वाली कुछ कारों के बारे में जानते हैं जो काफी लोकप्रिय रही हैं 

मर्सिडीज़ बेंज़ AMG G-क्लास

Untitled design 2024 10 26T152943.238

Top 5 New cars 2024 में शामिल मर्सिडीज़ बेंज़ AMG G-क्लास एक 5 सीटर एसयूवी है ,जिसका स्टार्टिंग प्राइस 3.60 करोड़ है ,अगर मर्सिडीज़ बेंज़ AMG G-क्लास के इंजन की बात की जाए तो इसमें 3982 सीसी का इंजन दिया गया है और एक गियर बॉक्स दिया गया है ,यह एक वेरिएंट में आती है यह पेट्रोल से चलने वाली गाड़ी है जो की 577 bhp की पावर और 850 nm का टार्क जनरेट करती है यह गाड़ी केवल 4.4 सेकंड में स्पीड पकड़ लेती है.

इस गाड़ी में 9 एयरबैग दिए गए है , इसके अलावा इसमें ड्राइवर, फ्रंट पैसेंजर ,दो कर्टन ,ड्राइवर नी, ड्राइवर साइड फ्रंट पैसेंजर, साइड रेयर पैसेंजर साइड एयर बैग शामिल है।

वोल्वो EX40

Untitled design 2024 10 26T153019.919

Top 5 New cars 2024 में लांच हुई वोल्वो EX40 एक 5 सीटर की एसयूवी है ,जिसकी स्टार्टिंग प्राइस 56.10 लाख रुपए है, यह इलेक्ट्रिक एसयूवी है जो 7.3 सेकंड में टॉप स्पीड पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 180 kmph है।

यह एसयूवी की रेंज 475 किलोमीटर है ,यह एक फाइव सीटर एसयूवी है जिसमें 5 लोग बड़े आराम से बैठ सकते हैं , इसकी लेंथ 4440 mm है और विड्थ 1863 mm है और हाइट 1647 mm है सुरक्षा की दृष्टिकोण से इसमें 7 एयर बैग दिए जा रहे हैं .

मर्सिडीज़ बेंज़ E-क्लास

Top 5 New cars 2024

Top 5 New cars 2024 में शामिल हुई मर्सिडीज़ बेंज़ E-क्लास , 5 सीटिंग कैपेसिटी की कार है जो की तीन वेरिएंट्स में आपको मिल जाएगी और इसकी शुरुआती कीमत 78.50 से लेकर 92.50 तक है जिसमें 1993 से 2999 सीसी का इंजन दिया गया है.

इसके साथ ही इसमें एक गियर बॉक्स भी दिया जा रहा है यह आपको पांच कलर में मिलने वाली है यह पेट्रोल और डीजल दोनों तरह से चलती है, यह 194 से 375 bhp की पावर जेनरेट करती है इसके अलावा यह 320 से 500 nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

यह केवल 4.5 से 7.6 सेकंड में टॉप की स्पीड पकड़ लेती है इसकी टॉप स्पीड 238 से 250 kmph है ,वहीं सुरक्षा की दृष्टि से इसमें 8 एयर बैग दिए जा रहे हैं जिसमें ड्राइवर ,फ्रंट पैसेंजर ,ड्राइवर साइड ,फ्रंट पैसेंजर साइड शामिल हैं .  

बीवायडी eमैक्स 7

बीवायडी eमैक्स 7 एक 6 सीटर एसयूवी है , जिसकी शुरुआती कीमत 26.9 से 29.9 लाख है जिसमें आपको 4 वेरिएंट्स और वन गियर बॉक्स दिया जा रहा है। यह एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जा रहा है ,यह सात रंगों में आपको मिल जाएगी, अगर इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो यह 180 kmph है .

निसान मैग्नाइट

निसान मैग्नाइट एक फाइव सीटर एसयूवी है जिसमें 999 सीसी का इंजन दिया जा रहा है ,जिसकी शुरुआती कीमत 6 लाख से 11.6 लाख तक है. यह आपको मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में मिल जाएगी जिसमें 6 एयर बैग दिए जा रहे हैं।

इसके साथ ही यहआपको 12 रंगों में उपलब्ध रहेगी ,यह पेट्रोल गाड़ी है जो 17.29.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है, वहीं अगर इस गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इसके टॉप मॉडल में 6 एयरबैग दिए जा रहे हैं जिसमें ड्राइवर ,आगे के पैसेंजर सीट ,दो कर्टन ,ड्राइवर साइड और आगे के पैसेंजर साइड एयरबैग शामिल है।  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top