Honda SP125
जानदार और धुआंधार बाइक अगर आप लेना चाहते है, तो दोस्तों होंडा अब पेश है Honda SP125 बाइक के साथ, जो कि खास फीचर और दमदार लुक के साथ पेश किया गया है ग्राहकों को अट्रैक्ट करने के लिए.
इस होंडा बाइक की अगर इंजन की जानकारी दें तो इस Honda SP125 बाइक में आपको शक्तिशाली धाकड़ वाला सॉलिड इंजन दिया है जो काफी तगड़ा है. इसके द्वारा अच्छा पावर भी बेहतरीन तरीके से जेनरेट होगा और अच्छा मायलेज भी देगा. इसके अलावा और क्या क्या इसमें खूबी है और इसके फीचर क्या क्या है आइए जानें पूरे विस्तार से.
ENGINE Details
Engine की जानकारी दें तो बता दें इसका इंजन आपको तगड़ा दिया है जो एकदम सॉलिड है. TVS Raider 125 मे 124.8 सीसी के अंदर आपको मिलेगा सिंगल सिलेंडर इंजन जो कि 11.2 बीएचपी की पावर और 11.2 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन में आपको 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया जबकि इसका मायलेज आपको 65kmpl तक माइलेज
के साथ है.
All Features
सभी फीचर एक से बढ़कर एक है जो कि एकदम न्यू और लेटेस्ट है. इसके अंदर आपको डिजिटल स्पीड मीटर डिजिटल क्लस्टर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिजिटल डिसप्ले लो फ्यूल इंडिकेटर इमरजेंसी ब्रेक कंफर्टेबल सीट टर्न बाय टर्न नेविगेशन यूएसबी चार्जिंग पॉइंट कॉल एंड एसएमएस अलर्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी आदि जैसे सभी एक से आधुनिक एक खास फीचर दिए है.
कीमत की जानकारी
TVS Raider 125 की कीमत की भी जानकारी आपको दे देते है. अगर आप इसकी कीमत जानना चाहते है तो बता दें इसकी शुरुआती कीमत आपको 93,719 रुपये तक पड़ेगी जो एक्स-शोरूम की दिल्ली के शो रूम की कीमत है. यह कीमत अधिक ही हो जाएगी टैक्स और जीएसटी के बाद. इसके बाद अगर आप इसको फाइनेंस पर लेना चाहते है तो यह सुविधा भी आपको आराम से दी जाने वाली है होंडा के शो रूम पर. बस इसके लिए आपको लेना होगा लेना यह लोन आपको आपके करीबी बैंक से आराम से मिल जायेगा कुछ प्रतिशत के ब्याज दर पर. जिसके बाद आपको डाउन पेमेंट करनी है और लिए गए लोन पर कुछ प्रतिशत का ब्याज दर चुकाना है. वहीं इसके बाद आपको किस्त बन जाएगी जो कि कुछ अमाउंट की होगी ही emi के तौर पर आपको हर महीने जमा करनी है. इसके बाद आप ये लोन तीन साल तक आराम आराम से चुका सकते है हर महीने किस्त देकर बिना किस बोझ के. ज्यादा जानकारी आप लेना चाहते है इसके फाइनेंस की तो इसके लिए आप नजदीकी शो रूम पर जाकर भी विजिट कर सकते है.