Honda CB300F Flex-Fuel
Honda CB300F Flex-Fuel होंडा की शानदार बाइक है जो आपको स्पोर्टी लुक के साथ मिलने वाली है ,यह देश की पहली बाइक है जो फ्लेक्स फ्यूल पर चलती है ,वही इसको आप 1.70 हज़ार की एक्स शोरूम कीमत से ले सकते हैं .
होंडा की यह मोटरसाइकिल फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली बाइक है जो दिखने में काफी हद तक स्टैंडर्ड होंडा cb300f के जैसी ही है केवल इसके कुछ चीजों में ही बदलाव किया गया है बाकी मॉडल पहले जैसा ही रखा गया है आईए जानते हैं इस शानदार बाइक के बारे में –
फ्लेक्स फ्यूल पर आधारित
Honda CB300F Flex-Fuel बाइक फ्लेक्स फ्यूल पर चलने वाली बाइक है ,हीरो की यह बाइक पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के साथ-साथ आपके पैसे भी बचाएगी क्योंकि यह बाइक फ्लेक्स फ्यूल पर चलती है जिसमें एथेनॉल और पेट्रोल का मिश्रण होता है ,इसमें 85% एथेनॉल और 15% पेट्रोल होता है यानी कि यह बाइक फ्लेक्स फ्यूल पर चलती है जिससे ग्राहकों को काफी फायदा होता है .
डिजाइन
Honda CB300F Flex-Fuel बाइक की अगर डिजाइन की बात की जाए तो इसमें फ्रंट में एलईडी हेडलाइट दिया गया है और मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया गया है, इसके साथ ही इसमें स्प्लिट स्टाइल शीट दी गई है जो कि इसके लुक को काफी शानदार बनाता है .
कीमत
Honda CB300F Flex-Fuel बाइक की अगर कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस की कीमत 1.70 लाख रुपए रखी गई है ,यह शानदार गाड़ी आपको न्यू स्पोर्टी लुक में मिलेगी इसके साथ ही आपको इसमें दो कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे स्पोर्टी रेड और मत एक्सेस जिसे आप इसकी शुरुआती कीमत के साथ होंडा बिंग विंग डीलरशिप पर खरीद सकते हैं .
इंजन
Honda CB300F Fle- Fuel की इस बाइक में 293 सीसी का ऑयल कूल्ड इंजन दिया जा रहा है जो की 7500 आरपीएम पर 24.113 बीएचपी की पावर और 5500 आरपीएम पर 25.6 एनएम का टार्क जनरेट करती है इसके अलावा इसमें स्लिप स्लीपर और एसिस्ट क्लच भी दिए जा रहे हैं और 6 स्पीड गियरबॉक्स भी दिए गए हैं .
फीचर्स
Honda CB300F Flex-Fuel के अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें सामने की तरफ एलईडी लाइट दी गई है इसके ईंधन टैंक की क्षमता 10 लीटर है और इस बाइक का वजन 141 किलोग्राम है इसमें आगे और पीछे के पहियों पर डिस्क ब्रेक दिया गया है।
इसके साथ ही इसमें डुएल चैनल एब्स ,सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल और गोल्डन कलर के फॉक्स दिए गए हैं इसके साथ ही इसमें फाइव स्टेप एडजेस्टेबल रेयर मोनोशॉक सस्पेंशन भी दिया जा रहा है ,इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंटेलिजेंट एथेनॉल इंडिकेटर जैसे कई फीचर्स को शामिल किया गया है .