Bajaj Platina
अगर आप नई बाइक लेने के लिए बजट की चिंता कर रहे है तो अब आपको बजट का ख्याल करें बिना मिल जाएगी भारत के ऑटो बाजार के अंदर एक बजट वाली दमदार बाइक. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है एक ऐसी धाकड़ और सॉलिड बाइक की जानकारी जो कि बजाज मोटर की है. जी हां दोस्तों हम आपको जानकारी देंगे आज बजाज की Bajaj Platina Bike की.
बजाज की Bajaj platina 110 Bike एक ऐसी धांसू बाइक है जो स्पोर्ट लुक में शानदार डिजाइन के साथ पेश है. वहीं इस बजाज की बाइक के अंदर आपको मायलेज भी एकदम दमदार मिलेगा जो कि 95 kmpl के शानदार माइलेज के रूप में आपको मिलेगा. साथ ही इसके अंदर आपको खास खास फीचर और स्पेसिफिकेशन भी मिलेंगे. वहीं दिवाली के ऑफर के तहत आपको यह बाइक केवल और केवल 13 हजार की डाउन पेमेंट पर आराम से मिलेगा.
इंजन की जानकारी
इंजन की अगर जानकारी दें तो बता दें इसका इंजन एकदम तगड़ा और धांसू है. बता दें इसमें आपको धाकड़ वाला तगड़ा वाला धांसू 115.45cc BS6 का बड़ा ओर ज्यादा पावरफुल इंजन दिया है जो काफी शक्तिशाली इंजन है. यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आपको मौजूद मिलेगा जो कि 8 bhp की शानदार परफॉर्मेंस देने में सक्षम रहने वाला है. वहीं इसके मायलेज की अगर जानकारी दें तो इसका मायलेज आपको 95 kmpl तक का धाकड़ मायलेज के रूप में आपको मिलेगा मौजूद. यह एक ऐसी बाइक है जो बजट के साथ साथ मायलेज में भी एकदम बिंदास और बेस्ट है.
कीमत की डिटेल्स
कीमत की और इसपर मिल रहे ऑफर की भी आपको पूरे विस्तार से जानकारी दे देते है. अगर आप इस बजाज की बाइक की खरीदारी कर रहे है तो आपको यह मॉडल एकदम बजट के साथ मिल जाएगा आराम से. जानकारी के अनुसार आपको बता दें बजाज का यह 110cc सेगमेंट वाला bajaj Platina model कीमत में शुरू मिलेगा ₹68,998 रुपए से जो की इसकी ex showroom कीमत बताई गई है. इसके आपको 2 वेरिएंट मिलेंगे दोनों की कीमत अलग अलग है.
सभी फीचर
सभी आधुनिक फीचर्स और फंक्शन दिए है. स्मार्ट फीचर और स्पेसिफिकेशन के मामले में आपको डिजिटल मीटर, फॉग लाइट, फोकस लैंप, LED DRL के साथ हैलोजन हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट , नकल गार्ड, क्विल्टेड सीटें, डिजिटल क्लस्टर, नाइट्रॉक्स स्प्रिंग-ऑन-स्प्रिंग रियर सस्पेंशन, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, ट्यूबलेस टायर के साथ एलॉय व्हील, फ्यूल गेज, साइड स्टैंड लाइट,
आदि जैसे सभी फंक्शन दिए है.