Tata Nano Electric Car जमकर हो रही वायरल, अब नए अवतार में सबके दिलों में मचाएगी खलबली

Picsart 23 07 05 10 57 02 314

Tata Nano Electric Car

अगर आप इस फेस्टिवल अपने घर पर नई गाड़ी लेना चाहते है. तो अब आने के चक्कर में एक नई गाड़ी टाटा की. जी हां दोस्तों टाटा अब अपनी एक बेहतरीन नई इलेक्ट्रिक गाड़ी पेश करने की पूरी तैयारी में है. बता दें, टाटा की अब न्यू Tata Nano Electric Car बहुत जल्द भारत के ऑटो बाजार के फोर व्हीलर सेक्शन के अंदर जल्दी दस्तक देने वाली है.

अबकी बार आने वाली Tata Nano Electric Car में खास और अहम न्यू डिजिटल फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे. साथ ही इसमें आपको मिलेगा ऐसा मोटर और बैटरी पैक जो बेहतरीन रेंज प्रदान करेंगे. साथ ही साथ सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है जो आपकी ड्राइव करते हुए पूरी सुरक्षा करेंगे. आइए जानते है कि आने वाली Tata Nano Electric Car में क्या ही खास और कितनी होगी कीमत.

Tata Nano Electric Car New Smart Feature Details

सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक मिलेंगे. इसमें आपको मिल रहा है सभी डिजिटल और स्मार्ट फीचर जो कि डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल डिस्प्ले, लो फ्यूल इंडिकेटर, चाइल्ड लॉक, एयरबैग्स, कैमरा व्यू, पार्किंग सेंसर, कंफर्टेबल सीट, सीट बेल्ट अलर्ट, ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, फोकस लैंप आदि जैसे सभी फंक्शन दिए है.

Battery capacity

बैटरी इसकी एकदम दमदार है. इस आने वाली Tata Nano Electric में आपको दी जा रही है 15.1 kWh की पावरफुल लिथियम-आयन बैटरी पैक जो एकदम तगड़ी होगी, जो 300 किलोमीटर तक की रेंज आपको फुल बैटरी के चार्ज होने पर मिलेगी. वहीं मोटर की अगर जानकारी दें तो बता दें इसमें आपके मोटर BLDC हब मोटर से लैस मिलेगा.

Price Expected & Launch Date

अगर आप इस आने वाली टाटा की टाटा इलेक्ट्रिक कार को लेना चाहते है तो इस आने वाली Tata Nano Electric Car की कीमत आपको पढ़ने वाली है कितनी इसका खुलासा होगा इसके लॉन्च होने के बाद. अनुमान है कि इसकी कीमत 2 से 3 लाख तक के आस पास होने की पूरी तैयारी करी जा रही है. लॉन्च की अगर जानकारी दें तो इसके लॉन्च होने की डेट अभी कंफर्म नहीं हुई है लेकिन अनुमान है कि आपको बता दें इसको 2025 तक लॉन्च करने की पूरी तैयारी चल रही है ऐसी खबरे सामने आ रही है. अगर आप भी नई इलेक्ट्रिक कार नैनो की खरीदना चाहते है तो सबसे अच्छी रेंज वाली ये इलेक्ट्रिक कार का करें इंतेज़ार. जल्दी दस्तक देकर यह सबके दिलों को जीत लेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top