Bajaj Chetak Scooter
दोस्तों अब बजाज ने पेश कर डाला है अपना न्यू स्कूटर जो कि सीएनजी स्कूटर है. बता दें, बजाज के स्कूटर ऑटो बाजार के अंदर टू व्हीलर सेक्शन के अंदर बजाज मोटर्स काफी खलीबली मचा रहा है. बता दें, इस बजाज के नए स्कूटर के अंदर आपको सभी खास फीचर मिलेंगे जो कि डिजिटल होंगे जो स्मार्ट होंगे.
बता दें इसमें आपको और भी खास फीचर के साथ यह स्कूटर मिल रहा है. वहीं इसके इंजन की जानकारी दें, तो बता दें इसके अंदर आपको मौजूद मिलेगा ऐसा तगड़ा इंजन जो अच्छी पावर जेनरेट देगा. आइए जाने इस स्कूटर की कीमत और बाकी की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
सभी खास फीचर और स्पेसिफिकेशन जानें
सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ यह स्कूटर आपको स्मार्ट फंक्शन के साथ मिल रहे है. बता दें, इस बजाज के Bajaj Chetak Scooter में मिलने वाली सभी फीचर एक से बढ़कर एक आधुनिक है. जो कि उस Scooter में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पेस ज्यादा, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंट्रूमेंट्स , डिजिटल ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, लो फ्यूल इंडिकेटर आदि जैसी सभी इंर्पोटेंट फीचर्स दिए है. इसके अलावा इसी के साथ इसमें आपको ब्रेकिंग सिस्टम सुरक्षा भरे और ट्यूबलेस टायर दिया है.
मोटर और रेंज जानें
Bajaj Chetak Scooter स्कूटर को सीएनजी के अंदर पेश किया जा रहा है जिसमें आपको मिलेगा 1 किलो सीएनजी से 16 किलोमीटर तक का सफर. वहीं इसके अलावा इस स्कूटर में आपको पेट्रोल का ऑप्शन भी आराम से मिल रहा है जो कि मायलेज में 1 लीटर पेट्रोल से 41 किलोमीटर तक सफर करेगा.
कीमत
अब अगर इस बजाज के Bajaj Chetak Scooter को आप ले रहे है तो बता दें बजाज के इस Chetak Scooter ki शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में लगभग 117640 के आस पास मिलेगी. यह कीमत ऑन रोड होकर और अधिक हो जाती है. जिसके बाद आपको टैक्स और जीएसटी के साथ आपको यह कीमत देनी होगी. इसके अलावा अगर आप इस बजाज के स्कूटर को आप फाइनेंस के साथ लेना चाहते है तो आपको बता दें इसके लिए आपको फाइनेंस की सुविधा का लाभ लेना होगा. यह सुविधा आपको लोन लेने पर बैंक द्वारा मिलेगा जिसपर आपको कुछ प्रतिशत ब्याज दर चुकाना है. जिसके बाद आपको हर मंथ emi देनी है जो आपको बहुत ही सस्ती पड़ेगी. लिए गए लोन पर आपको 8% तक का ब्याज देना है. जिसके बाद आपको 8 से 10000 तक emi मैथिली जमा करनी होगी कंपनी को.