Tata Nexon EV vs Mahindra xuv400 EV
Tata Nexon EV vs Mahindra xuv400 EV : टाटा कंपनी की tata nexon और महिंद्रा कंपनी की xuv400 दोनों ही इलेक्ट्रिक वाहन है और दोनों एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं, अगर आप भी नई कार लेने का सोच रहे हैं तो चलिए जानते हैं इन दोनों में से कौन सी कार आपके लिए ज्यादा बेहतर हो सकती है
फीचर्स
Tata Nexon EV vs Mahindra xuv400 EV में अगर tata nexon ev के फीचर की बात की जाए तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,रियर कैमरा ,ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और पावर विंडो फीचर मिलने वाले हैं ,
वहीं अगर mahindra xuv400 ev की फीचर्स की बात करें तो इसमें कॉपर इंसर्ट के साथ डुएल टोन 7 इंच का टच स्क्रीन ,6 एयरबैग ,इलेक्ट्रिक सनरूफ ,कलर स्कीम ,कनेक्ट कर टेक ,ओटीए अपडेट ,ऑटो हैंड लैंप जैसे फीचर्स मिलने वाले है .
इंजन
Tata Nexon EV vs Mahindra xuv400 EV में अगर इन दोनों ईवी के कीमत की तुलना की जाए तो जहां tata nexon ev 12.49 लाख की शुरुआती कीमत से आपको मिल जाएगी वही महिंद्रा xuv400 ईवी की शुरुआती कीमत 15.49 लाख रुपए है जो आपकी जेब पर अच्छा खासा असर डालने वाली है।
रेंज
Tata Nexon EV vs Mahindra xuv400 EV में इन दोनों गाड़ियों में से अगर tata nexon ev की रेंज की बात की जाए तो कंपनी के दावे के अनुसार यह 465 किलोमीटर की रेंज देती है लेकिन इसकी एक्चुअल रेंज 296 किलोमीटर की है ,वही महिंद्रा xuv400 ईवी कंपनी के दावे के अनुसार 456 किलोमीटर की रेंज देती है लेकिन एक्चुअल रेंज इसकी 256 किलोमीटर है तो अगर रेंज की बात की जाए तो इसमें भी टाटा पहले नंबर पर आती है।
टेक्नोलॉजी
tata nexon ev में आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है और टेक्नोलॉजी के मामले में भी या महिंद्रा की गाड़ी से आगे है .
सीटिंग कैपेसिटी
टाटा नेक्सों ईवी में अगर सीटिंग कैपेसिटी की बात करें तो इसकी सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर की है और अगर महिंद्रा की सीटिंग कैपेसिटी की बात करें तो इसकी सीटिंग कैपेसिटी भी 5 सीटर है और यह एक कंपैक्ट एसयूवी है.
कीमत
tata nexon ev के अगर कीमत की बात की जाए तो यह 12.49 लाख रुपए इसकी शुरुआती कीमत है वहीं इसकी टॉप मॉडल की कीमत की बात करें तो यह 17.19 लाख रुपए है वही mahindra xuv400 ev शुरुआती कीमत की बात करें तो यह 15.49 लाख रुपए की शुरुआती कीमत से आपको मिलेगी और इसके टॉप मॉडल की कीमत 19.39 लाख रुपए होने वाली है .
बैटरी
अगर tata nexon ev में बैटरी की बात की जाए तो इसमें आपको 30 kwh से लेकर 40.5 kwh की लिथियम आयन बैटरी मिलने वाली है वही mahindra xuv400 ev में बैटरी की बात की जाए तो इसके बेस मॉडल XUV400 EV EC Pro 345 kwh है और टॉप मॉडल XUV400 EV EL फास्ट चार्जर डुअल टोन है।