TVS Raider iGO
टीवीएस कंपनी ने अपनी बाइक TVS Raider iGO को नए वेरिएंट में लॉन्च किया है ,यह शानदार बाइक आपको 98,389 रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत में मिल जाएगी।
TVS Raider iGO
![Untitled design 2024 10 25T093829.064 TVS Raider iGO](https://24timesnews.com/wp-content/uploads/2024/10/Untitled-design-2024-10-25T093829.064-1024x576.png)
टीवीएस ऑटोमोबाइल कंपनी की एक बहुत बड़ी कंपनी है, इसकी कई सारी बाइक्स और वेरिएंट्स भारत में लॉन्च हो चुके हैं। टीवीएस एक ऐसा ब्रांड है जो ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी दमदार उपस्तिथि दिखाता है ,इसकी मोटरसाइकिल अपने दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं. टीवीएस मोटर की नई बाइक TVS Raider iGO जो बहुत ही शानदार लुक और जबरदस्त इंजन के साथ पेश हुई है जिसमें कई सारे कॉस्मेटिक चेंज भी किए गए हैं आईए जानते हैं इसके बारे में
माइलेज
![Untitled design 2024 10 25T093951.865 Untitled design 2024 10 25T093951.865](https://24timesnews.com/wp-content/uploads/2024/10/Untitled-design-2024-10-25T093951.865-1024x576.png)
टीवीएस की गाड़ी TVS Raider iGO में अगर माइलेज की बात की जाए तो यह आपको 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी जो 5.8 सेकंड में 60 की रफ्तार में जा सकती है . माइलेज के मामले में ये बाइक बहुत ही जबरदस्त है .
फीचर्स
TVS Raider iGO के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें रिवर्स एलसीडी क्लस्टर दिए गए हैं इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दिया गया है ,इसमें वॉइस एसिस्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल हैंडलिंग जैसी कई सारी सुविधाओं से लैस है .
इसके अलावा टीवीएस की इस वेरिएंट में कई सारे नए फीचर्स को ऐड किया गया है जिसमें बूस्ट मोड सेगमेंट को भी जोड़ा गया है जिससे ये काफी जल्दी स्पीड पकड़ लेती है ,वहीं इसमें नए कलर ऑप्शन के साथ रेड एलॉय व्हील्स भी दिए जा रहे हैं ,टीवीएस का दावा है कि यह नया वेरिएंट सबसे तेज बाइक में शामिल है जो पूरी तरह से एडवांस फीचर से लैस है .
इंजन
![Untitled design 2024 10 25T094056.609 Untitled design 2024 10 25T094056.609](https://24timesnews.com/wp-content/uploads/2024/10/Untitled-design-2024-10-25T094056.609-1024x576.png)
TVS Raider iGO की अगर इंजन की बात करें तो इसमें 124.8 सीसी का ऑयल कूल्ड 3v इंजन दिया जा रहा है ,जो की 7500 आरपीएम पर 11.22 bhp की पावर जेनरेट करता है ,इसके साथ ही यह 6000 आरपीएम पर 11.75 nm का टॉर्क जनरेट करता है.
इसके साथ इसके इंजन में फाइव स्पीड गियर बॉक्स दिए जा रहे है, और स्टार्ट और स्टॉप टेक्निक का इस्तेमाल करके बाईक की इंजन दक्षता में सुधार किया गया है .
टीवीएस के द्वारा 10 लाख यूनिट की बिक्री होने का चश्मा मनाते हुए टीवीएस राइडर का यह नया वेरिएंट लॉन्च किया गया है जो आपको बेहतरीन माइलेज के साथ जबरदस्त इंजन भी देता है ,अगर आप एक शानदार बाइक के साथ राइड का मजा लेना चाहते है तो आप टीवीएस की इस बाइक को परचेस कर सकते हैं .