Agnipath Yojana
Agnipath Yojana सैनिकों के लिए चलाई जा रही योजना है ,जिसमे काम करने वाले सैनिको को अग्निवीर कहते है। इन अग्नि वीरों को 4 साल के लिए भारत की तीनों सैन्य सेवाओं जल, थल और वायु सेना में काम करने का मौका मिलेगा ,जिसमें अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 25% से ज्यादा सैनिकों को सेवा में रहने का मिल सकता है।
अग्नि वीरों के लिए चलाई जा रही Agnipath Yojana में अग्नि वीरों के लिए सरकार जल्दी ही कोई नया फैसला ले सकती है ,ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की अग्नि वीरों को सेवा में रखने की अवधि बढ़ाई जा सकती है अग्निपथ योजना के तहत अभी 25 फ़ीसदी अग्नि वीरो को भविष्य में सेना में सेवा देने का मौका मिल सकता है .
![Untitled design 2024 10 23T130518.349 Untitled design 2024 10 23T130518.349](https://24timesnews.com/wp-content/uploads/2024/10/Untitled-design-2024-10-23T130518.349-1024x576.png)
अग्नि वीरों का कहना है कि उन्हें 4 साल बाद सेवा निवृत्ति ना दी जाए बल्कि सेना में अग्नि वीरों की संख्या को 25% से बढ़कर 50% कर देना चाहिए, हालांकि इस बात पर सरकार की तरफ से कोई निर्णय नहीं लिया गया है .
Agnipath Yojana क्या है
![Untitled design 2024 10 23T130448.866 Agnipath Yojana](https://24timesnews.com/wp-content/uploads/2024/10/Untitled-design-2024-10-23T130448.866-1024x576.png)
Agnipath Yojana केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजना है जो की 2022 में लागू की गई थी इस योजना में अग्नि वीरों को भारत की तीनों सैन्य सेवाओं जल, थल और वायु सेवा के लिए नियुक्ति की जाती है जिसमें साल भर में कुल नियुक्त किए गए सैनिकों की 25 फीसदी सैनिकों को स्थाई कमीशन दिया जाता है .
अग्निपथ योजना में अग्निवीरों को 4 साल के लिए रोजगार देने का प्रावधान है इस दौरान उन्हें कठिन सैनिक प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता है नौकरी के प्रथम साल उनका सालाना पैकेज 4.76 लाख रुपए का रहेगा वहीं चौथे साल सेवा के अंतमें 6.92 लाख तक बढ़ाया जा सकता है ,इसके अतिरिक्त अग्निवीरों को अन्य भत्ते और बीमा कवर भी दिया जाता है .
Agnipath Yojana के लाभ
![Untitled design 2024 10 23T130414.264 Untitled design 2024 10 23T130414.264](https://24timesnews.com/wp-content/uploads/2024/10/Untitled-design-2024-10-23T130414.264-1024x576.png)
- इस योजना का लाभ देश में रहने वाले लाखो युवाओं को मिलेगा
- इस अग्निपथ योजना में 17 से 21 वर्ष के आयु के युवा आवेदन कर सकते हैं
- अग्निपथ योजना के तहत अग्नि वीरों को 30 से 40 हज़ार प्रति महीने की सैलरी दी जाएगी पहले साल ₹21000 की सैलरी दी जाएगी वही चौथे साल तक यह सैलरी बढ़ती जाएगी
- अग्निवीरों को सेना से रिटायर होने के बाद रक्षा मंत्रालय के नौकरियों में 10% आरक्षण भी दिया जाएगा
- वे अग्निवीर जो सेवा में उत्तम प्रदर्शन करते हैं उन्हें अगले 4 सालों के बाद सेना में सर्विस को पूरा करने के बाद अगले 10 सालों के लिए और सेना में काम करने का अवसर प्रदान किया जाएगा
- अग्निपथ योजना से देश में रहने वाले कई बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा
- इस योजना के तहत महिलाएं भी इसमें हिस्सा ले सकती हैं महिलाओं को भी योजना का लाभ मिलेगा
- अग्निपथ योजना में काम करने वाले युवाओं को रिटायर होने के बाद कई अन्य क्षेत्रों में नौकरी के लिए आरक्षण की सुविधा भी मिलेगी
- उन्हें अपने देश की भारतीय सेना में काम करने का गौरव प्राप्त होगा