TVS X EV
अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे है तो अब tvs ने पेश किया है शानदार टॉप की स्पीड के साथ साथ तगड़ी रेंज वाला में इलेक्ट्रिक स्कूटर. यह स्कूटर कोई और नहीं बल्कि TVS X EV Electric Scooter है. इसमें आपको खास खासियत न्यू स्मार्ट फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ मौजूद मिलेगी.
बता दें सभी के सभी डिजिटल फीचर और स्पेसिफिकेशन के अलावा इसमें आपको रेंज और बैटरी इतनी पावरफुल दी है कि एकदम तागड़ी और लंबी रेंज यह आपको एक बार में फुल चार्ज करने के बाद देगा. वहीं इसके अलावा इसमें आपको क्या मिलेगा आइए जानें.
TVS X EV Electric Scooter Digital Features
सभी फीचर इसके अंदर आपको डिजिटल और खास मिलेंगे. इसके अंदर आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ड्राइवर डिस्प्ले, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, ईमेल अलर्ट, लो बैटरी इंडिकेटर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी, इमरजेंसी ब्रेक,
वहीं बता दें tvs के इस न्यू TVS X EV स्कूटरों में एक खास फीचर भी दिया है. यह खास फीचर यह है कि आपको इसमें एक ऐसा फीचर दिया जा रहा है जिसमें आप बिना हेलमेट के नही चला पाएंगे यह स्कूटर, क्योकि इसमें डिटेक्शन तकनीक यानी कि (Helmet Detection Technology) का इस्तेमाल किया गया है.
TVS X EV इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और रेंज
TVS X EV इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी एकदम तागड़ी दी गई है जो एकदम सॉलिड है. यह बैटरी आपको 4.44 kWh की लिथियम-आयन बैटरी के तौर पर दी गई है, जो 1.1 kW की PMSM हब मोटर के साथ जोड़ा गया है. वहीं इसकी टॉप स्पीड की अगर जानकारी दें तो इसमें आपको 105 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड मिलेगी.
TVS X EV की कीमत भी जानें
TVS X EV की कीमत आपको तीनों मॉडल की अलग अलग मिलेगी इसमें तीन वेरिएंट पेड़ है, जिसमें आपको बेस वाले मॉडल की कीमत ₹250,000 से शुरू मिलेगी वहीं इसके टॉप वाले मॉडल की शुरुआती कीमत ₹275,000 के आस पास है.