एलियंस के पास कैंसर का इलाज मौजूद होने का दावा।।पढ़िए पूरी खबर।।

ALIEN

एलियंस सच में होते हैं या नहीं, इसे लेकर काफी लंबे समय से बहस जारी है. किसी का कहना है कि एलियंस होते हैं. जिस तरह से पृथ्वी पर इंसान रहते हैं, उसी तरह कोई ग्रह होगा, जिसपर ये परजीवी रहते

एलियंस यानी दूसरे ग्रह पर रहने वाले जीव. आपने अक्सर फिल्मों और साईं-फाई सीरीज में इन्हें देखा होगा. ये सच में होते हैं या नहीं, इसकी अभी तक कोई गारंटी नहीं देता. लेकिन सभी को यकीन है कि एक ना एक दिन ये साफ हो जाएगा. जिस दिन ये पता चल जाएगा, उस दिन कई सारी गलतफहमियां भी दूर हो जाएंगी. अगर ये सच में है तो इंसान को इनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा. सभी को ऐसा लगता है कि एलियंस इंसानों से काफी अधिक उन्नत तकनीक का इस्तेमाल करते हैं. अब एक नया दावा इन एलियंस को लेकर किया गया है

एलियंस के पास कैंसर का इलाज मौजूद ।।

कुछ एलियंस बिलिवर्स का कहना है कि इनके पास कैंसर का इलाज मौजूद है. स्पेस में इन्होने कैंसर का इलाज ढूंढ लिया है. दरअसल, इन लोगों के मुताबिक़, पृथ्वी पर मौजूद ग्रेविटी की वजह से कुछ कॉम्प्लेक्स प्रोटीन्स सही से एक्ट नहीं कर पाते. इन प्रोटीन्स का कैंसर के इलाज में काफी इम्पोर्टेन्ट रोल होता है. चूंकि ग्रेविटी धरती पर काफी ज्यादा है, इस वजह से पृथ्वी के एक्सपेरिमेंट्स फेल हो जाते हैं. यही कारण है कि कैंसर का सटीक इलाज पृथ्वी पर नहीं मिल पा रहा है.

स्पेस में सक्सेसफुल है एक्सपेरिमेंट्स

जिन साइंटिस्ट्स ने ये दावा किया है, उनके मुताबिक़, ग्रेविटी फ्री आउटर स्पेस में कैंसर के इलाज के एक्सपेरिमेंट्स सक्सेसफुल हो सकते हैं. पृथ्वी की कंडीशन के कारण यहां ऐसा मुमकिन नहीं हो पा रहा है. ऐसे में इन साइंटिस्ट्स को यकीन है कि अगर एलियंस ने स्पेस में ये एक्सपेरिमेंट्स किये हैं, इसका मतलब है कि उनके पास कैंसर का इलाज मौजूद है. बता दें कि जब से ये बात सामने आई है कि पृथ्वी से बेटर एक्सपेरिमेंट्स स्पेस में होते हैं, तबसे कई रिसर्च स्पेस में होने लगे हैं.

कई सालों से जारी है स्पेस एक्सपेरिमेंट्स

मेडिकल कंपनी स्पेसफार्मा की चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर योस्सी यामीन ने बताया कि पिछले चार साल से स्पेस में कई मेडिकल एक्सपेरिमेंट्स चल रहे हैं. इसके लिए बड़े-बड़े बॉक्सेस में सारे सामान भेजे जाते हैं. इन्हें स्पेस एक्स रॉकेट्स में भेजा जाता है. इनकी वजह से कई मेडिकल गुत्थियां सुलझाने में मदद मिली है. इजरायल भी कई स्पेस एक्सपेरिमेंट्स कर रही है. इन एक्सपेरिमेंट्स किया जाता है लेकिन इनका कंट्रोल पृथ्वी से होता है. बात जहां कैंसर के इलाज की है तो बताया जा रहा है कि ग्रेविटी स्टेम सेल्स को इफ़ेक्ट करती है. इस कारण कैंसर का क्योर नहीं मिल रहा है. लेकिन अगर एलियंस ने ऐसा पहले ही कर दिया है, तो जल्द ही इंसानों जैकपोट लग जाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top