Maruti Suzuki swift blitz
इस दिवाली सभी लोग अपने घर कुछ न कुछ नया लाने की तैयारी में है. ऐसे में अगर आप इस दीवाली के फेस्टिवल पर कुछ नया लाने की सोच रहे है तो अपने घर लेकर आइए एक नई गाड़ी. बता दें, भारत के ऑटो बाजार के अंदर मारुति की सबसे अधिक गाड़ियां बिक्री करती है. ऐसे में इस फेस्टिवल आप खरीदें मारुति की नई गाड़ी.
बता दें इस बार इसी दीवाली पर मारुति पेश करने की पूरी तैयारी में है अपना एक न्यू एडिशन. जो कि Maruti Suzuki swift blitz का 5 एडिशन है. इसका लुक इतना अमेजिंग है कि सबके दिलों पर यह मॉडल छाया हुआ नजर आ रहा है. हर जगह इस गाड़ी की चर्चा होती है नजर आ रही है. इसका खूबसूरत इंटीरियर और एक्सटीरियर सबके दिलों पर छाया हुआ है. इसके अन्दर आपको सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक मिलेंगे. वहीं इसके अंदर इंजन भी एकदम पावरफुल पैक परफॉर्मेस वाला दिया गया है जो तगड़ी टॉप की स्पीड देगा. जबकि इसके अंदर और क्या खास मिलेगा आइए जाने इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
Maruti suzuki swift blitz का धांसू सॉलिड इंजन
maruti suzuki swift blitz में आपको तगड़ा इंजन मिलेगा जो अच्छी बेस्ट परफॉर्मेंस देगा. बता दें इसमें आपको दिया जा रहा है एक तगड़ा वाला 1.2-लीटर के 3-सिलेंडर इंजन, जो कि पेट्रोल पर 82hp ,और 112Nm तथा CNG पर 70hp और 112Nm जनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. वहीं आपको बता दें इसके पेट्रोल वाले वेरिएंट में आपको स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आपको यह दिया जाने वाला है. जबकि इसके बेस वैरिएंट को छोड़कर सभी वैरिएंट पर 5-स्पीड AMT ऑप्शन भी आपको मिलने वाला है.
Maruti suzuki swift blitz के फीचर्स और फंक्शन
Maruti suzuki swift blitz के फीचर्स और फंक्शन के बारे में आपको पूरी जानकारी डिटेल्स से बता देते है. इसके इंटीरियर में आपको डिजिटल स्पीड मीटर, 9-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.2-इंच डिजिटल MID के साथ अपडेटेड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, नए HVAC स्विच, अपडेटेड सेंट्रल एयर-कॉन वेंट्स,फॉग लाइट, नया फैब्रिक अपहोल्स्ट्री,स्मार्टफोन कनेक्टिविटी , कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, ब्ल्यूटूथ कनेक्शन, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, आदि जैसे सभी फीचर दिए है. इसके अलावा सेफ्टी के लिए आपको तगड़े फीचर अलग से दिए है जिसमें छह एयरबैग, इमरजेंसी ब्रेक, रियर पार्किंग सेंसर, कैमरा व्यू, EBD के साथ ABS, ISOFIX एंकर, फॉग लाइट, हिल स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल आदि जैसे सभी सेफ्टी फीचर्स दिए है.