Cibil Score
Cibil Score तीन अंको की संख्या होती है जो आपके द्वारा लिए गए ऋण के भुगतान के इतिहास को बताती हैं ,सिविल स्कोर के द्वारा यह तय किया जाता है कि आप लोन लेने के पात्र है। इसे आरबीआई के द्वारा लाइसेंस दिया जाता है जो ऋण से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखने के लिए होती है जिससे यह पता चलता है कि जिस व्यक्ति ने लिया है वह समय पर अपने कर्ज को चुका रहा है या नहीं।
अगर व्यक्ति के द्वारा समय पर अपने ऋण को चुकाया जाता है तो उसका सिविल स्कोर अच्छा होता है , Cibil Score 4 तरह का होता है पहला होता है उत्कृष्ट सिविल स्कोर, दूसरा होता है अच्छा सिबिल स्कोर, तीसरा औसत सिविल स्कोर और चौथा खराब सिबिल स्कोर।
उत्कृष्ट सिविल स्कोर 750 से 900
अच्छा सिविल स्कोर 650 से 750
औसत सिबिल स्कोर 550 से लेकर 650
खराब सिबिल स्कोर 300 से 500
अच्छे Cibil Score के फायदे
- अगर आपका Cibil Score अच्छा है तो आपको लोन बड़े आसानी से मिल जाता है
- अच्छे सिविल स्कोर से आपको अच्छी नौकरी पाने में भी सहायता मिलती है क्योंकि आजकल नौकरी देने से पहले भी आपके सिविल की जांच होती है
- अगर आपका सिविल अच्छा है तो आपको अच्छे ब्याज दर पर लोन मिल सकता है
- सिविल स्कोर अच्छा होने से आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ जाती है
- अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो आपको मिलने वाले लोन की राशि भी बढ़ सकती है
- सिबिल स्कोर अच्छा होने से आपको क्रेडिट कार्ड लेने का ऑफर भी आता है आप इसके द्वारा क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी ले सकते हैं
- सिविल स्कोर अच्छा होने से आपको प्रोसेसिंग शुल्क में भी छूट मिलती है
खराब Cibil Score को कैसे सही करे
अगर आपका सिविल स्कोर सही नहीं है तो जानिए कैसे सही होगा सही
- अपने सिविल स्कोर को सही करने के लिए आप लोन का गारंटर ना बने क्योंकि अगर लोन लेने वाले व्यक्ति ने समय पर लोन का भुगतान नहीं किया तो इससे आपका सिविल खराब हो सकता है
- आप अपने लोन का भुगतान समय पर करके अपने इस क्रेडिट स्कोर को बढ़ा सकते हैं
- आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिलों को भुगतान करके इसको बढ़ा सकते है
- आप अपने खर्चों में कमी करके और क्रेडिट कार्ड के उपयोग को कम करके अपने क्रेडिट स्कोर को बेहतर बना सकते हैं
- आपको अच्छे सिविल स्कोर के लिए एक साथ बहुत सारे लोन नहीं लेना चाहिए क्योंकि अगर आपने कई लोन एक साथ ले लिया और उसका समय पर भुगतान नहीं किया तो आपका सिविल इससे खराब हो सकता है इसलिए आपने पहले जो आपने लोन लिया उसे समय पर खत्म करे इसके बाद दूसरा लोन ले इससे आपका सिविल स्कोर इंक्रीज हो सकता है .
Cibil Score कैसे चेक कर सकते हैं
अपना Cibil Score चेक करने के लिए आप www.civil.com पर जाकर इसे आसानी से चेक कर सकते हैं। यहां पर जाकर आप अपना नाम, ईमेल आईडी, एड्रेस डालकर अपना पासवर्ड डालें और अपना आईडी प्रूफ देकर अपना पिन कोड और जन्मतिथि और फोन नंबर डालें
इसके बाद आप एक्सेप्ट और कंटिन्यू पर क्लिक करिए ,अब आपके रजिस्टर नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसे आपको सत्यापित करना होगा इसके बाद आप कंटिन्यू का ऑप्शन चुने अब आपको आपका क्रेडिट स्कोर दिखाई देने लगेगा।