Gold Price Today
बतादें, कि साल 2024 में Gold सोने के दाम काफी ज्यादा उचाई पर पहुंच चुके है. रिपोर्ट के अनुसार अगर हम बात करें आज यानि 21 अक्टूबर को सोने के दाम के बारें में तो आपकेा बतादें, कि 10 ग्राम सोने का दाम 24 कैरेट की कैटेगरी में 804 रूपये की बढ़ोतरी के साथ 78,241 रूपये पर बिजनेस करता हुआ देखा गया है. जहां पर अभी कल ही रेट 77,410 रूपये पर कारोबार कर रहा था. ऐसे में सोने के दामों में अब लगातार बढ़ोतरी होने की संभावना है.
बात करें अगर Silver चांदी के दामों के बारें में तो आपको बतादें, कि इस साल सिल्वर के दामों में खास बढोतरी देखनें को मिली है. जहां पर चांदी की कीमत प्रति किलो के हिसाब से 4,971 रूपये तक बढ़ोतरी के साथ प्रति किलो पर 97,254 रूपये पर बिजनेस कर रही है. बतादें, कि कल चांदी का दाम 92,283 रूपये तक का था. इससे पहले चांदी के दामों में बढ़ोतरी मई के महीने में देखनें को मिली थी. जब चांदी के दाम प्रति किलो के हिसाब से 94,280 रूपये तक पहुंच गए थे.
मार्केट में आज 24 कैरेट की कैटेगरी में सोने का दाम 78,214 रूपये पर कारोबार कर रहा है. इसके साथ ही में 22 कैरेट की कैटेगरी में सोने का दाम 71,644 रूपये तक पर बिजनेस कर रहा है. वहीं पर 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम मार्केट में आज 58,661 रूपये पर बिजनेस करता देखा जा रहा है.
बड़े शहरों में सोने का दाम
राजधानी में सोने का भाव
बतादें, कि देश की राजधानी में आज 24 कैरेट की कैटेगरी में सोने का दाम प्रति 10 ग्राम के हिसाब से 79,790 रूपये है. वहीं पर 22 कैरेट की कैटेगरी में ये दाम प्रति 10 ग्राम के हिसाब से 73,150 रूपये पर कारोबार कर रहा है.
मुंबई में सोने का दाम
बतादें, कि देश की आर्थिक राजधानी में सोने का भाव कुछ इस प्रकार से है, यहां पर 22 कैरेट की कैटेगरी में गोल्ड का भाव प्रति 10 ग्राम के लिए 73,000 रूपये का है. वहीं पर 24 कैरेट की कैटेगरी में गोल्ड का भाव आज 79,640 रूपये तक का है.
चेन्नई में गोल्ड की कीमत
तमिलनाडू के चेन्नई में आज 22 कैरेट गोल्ड की कीमतें प्रति 10 ग्राम के लिए 73,000 रूपये तक की तय की गई है. इसके साथ ही में 24 कैरेट की कैटेगरी में 10 ग्राम गोल्ड की कीमतें 79,640 रूपये है.