Hero Passion Pro
Hero अपने ग्राहकों के लिए दीपावली पर ला रही है खास ऑफर. यह ऑफर हीरो की Hero Passion Pro Bike पर मिल रही है. बता दें हीरो की यह बाइक इस फेस्टिवल सीजन में जमकर बिक्री कर रही है. इसी पापुलैरिटी को ध्यान में रखते हुए अब हीरो अपने इस मॉडल पर दे रही है शानदार छूट जिसके चलते आप इसको खरीद सकते है एकदम बजट वाले दाम में और बचा सकते है अपने कई हजार रुपए.
बता दें, यह एक ऐसी बाइक है जिसके अंदर अपको डिजिटल और स्मार्ट डिजिटल फीचर मिलने वाले है. वहीं इस बाइक का इंजन भी एकदम जबरदस्त मौजूद है जो अच्छा मायलेज देने में आपको सक्षम रहने वाला है. आइए इस बाइक की कीमत और इसकी बाकी की अन्य जानकारी जानते है नीचे विस्तार से.
इंजन और ज्यादा मायलेज की जानकारी
इंजन की जानकारी भी आपको पूरे विस्तार से देते है. इस बाइक के अंदर आपको तगड़ा वाला धांसू इंजन मौजूद मिलेगा जो 135.33 सीसी का जबरदस्त इंजन है. बता दें यह इंजन आपको डुएल चैनल ABS सिस्टम के साथ मिलने वाला है.
यह इंजन आपको 13.32 bhp की पावर में 8470 का आरपीएम तथा 10.32 nm पर 7000 का आरपीएम जनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. वहीं अगर इस बाइक के मायलेज की जानकारी दें तो इसमें आपको 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 42 से 43 किलोमीटर के बीच का माइलेज प्रदान होगा.
खास फीचर और स्पेसिफिकेशन जानें
खास और अहम सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन इसके अंदर आपको मौजूद मिल रहे है. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, कंफर्टेबल सीट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर,आदि जैसे एक से बढ़कर एक खास और अहम फीचर मिलेंगे.
जानें कीमत और फाइनेंस की सुविधा
जानिए कीमत की भी जानकारी, अगर आप इसकी कीमत जानना चाहते है तो बता दें इसकी कीमत 107606 के आसपास आपको मौजूद मिलेगी, बता दें अगर आप इस बाइक को फाइनेंस पर लेंगे तो यह सुविधा भी EMI पर दी जा रही है. बता दें फाइनेंस पर लेने के लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा जिसपर आपको 8.48% की इंटरेस्ट रेट देना होगा. यह लोन आपको 26 महीने तक के लिए दिया जा रहा है. डाउन पेमेंट के तौर पर आपको कुछ अमाउंट की डाउन पेमेंट करनी है इसके बाद आपको emi के तौर पर देना होगा किस्त जो कि 8 हाजरा रुपए तक की किस्त के रूप में अपको भरनी होगी.