Hero Passion Xtec
Hero की पेश की गई Hero Passion Xtec अपने लुक्स और अपने बेस्ट मायलेज के लिए अच्छी बिक्री करते हुए देखी जा रही है. यह बाइक एक ऐसी बाइक है जो जेब का ख्याल रखते हुए आज के फंक्शन और फीचर में पेश की गई है. बजट के अनुसार यह बाइक हर एक मिडिल क्लास फैमिली वाले लोगों के लिए एकदम बेस्ट बाइक का ऑप्शन है.
बता दें इस बाइक के अंदर आपको इंजन भी एकदम धांसू और शक्तिशाली मिलता है जो अच्छी पावर जेनरेट करने के बाद आपको अच्छी और लंबी टॉप की स्पीड देने में सक्षम रहता है. बता दें इस बाइक के एक एक फंक्शन और फीचर सभी कुछ एकदम न्यू लेटेस्ट स्मार्ट दिए है. जबकि इसके अलावा और भी कई सारे फंक्शन ऐसे है इसमें जो राइडर की सुरक्षा की देखते हुए दिए है. अगर आप इसको लेते है तो वैसे तो यह आपको महंगी पड़ेगी लेकिन आप इसको केवल 23500 में अपना बना सकते है, वो कैसे इसकी जानकारी देते है आपको इस खबर में.
Hero Passion Xtec With Solid Powerful Engine
सॉलिड और दमदार इंजन इसके अंदर आपको मौजूद मिलेगा जो एकदम कड़क है.बता दें हीरो की इस Hero Passion Xtec सुपर कूल धाकड़ बाइक में मिलने वाला है आपको एक तगड़ा वाला दमदार 128.52 सीसी का जबरदस्त इंजन, जो कि चैनल ABS सिस्टम के साथ पेश किया गया है हीरो द्वारा. इस हीरो की Xtec बाइक में अगर ब्रेकिंग सिस्टम की जानकारी दें तो इसमें आपको डिस्क ब्रेक वाला फीचर्स दिया है. यह इंजन आपको 16.31 bhp की पावर में 8360 का आरपीएम साथ ही साथ 12.64 nm पर 6950 का आरपीएम जनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. वहीं अगर इस बाइक में मिलने वाले मायलेज की जानकारी दें आपको इस बाइक में 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 60 से 62 किलोमीटर के बीच का माइलेज आराम से मौजूद मिलेगा.
All Digital Features
सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की अगर जानकारी दें तो एक से बढ़कर एक खास फीचर और स्पेसिफिकेशन इसके अंदर आपको मौजूद मिलेंगे. इसमें आपको डिजिटल फीचर के तौर पर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल डिस्प्ले, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, कंफर्टेबल सीट, इसी के साथ-साथ ट्यूबलेस टायर का सपोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट आदि जैसे सभी फंक्शन दिए है.
Price
कीमत की जानकारी लेना चाहते है तो बता दें इसका एक मॉडल ऑनलाइन वेबसाइट OLX पर लिस्ट किया है जो कि दो साल पुराना है. इसकी कीमत इस ऑनलाइन वेबसाइटपर रखी है ₹23500 तक की. यह बाइक अब तक केवल 11800 किलोमीटर तक चली हुई है.