New Bajaj Platina कुल 73,576 रुपये में बनाएं अपनी, जानें डिटेल्स

New Bajaj Platina

New Bajaj Platina

80 हजार से कम में अच्छी मायलेज वाली बाइक लेने की सोच रहे है तो अब यह सोचना करें बंद, और घर लाएं बजाज की नई Bajaj Platina Bike, बजाज की यह बाइक आपको इंडियन ऑटो बाजार के टू व्हीलर सेक्शन के अंदर नए लुक और नए अंदाज में पेश की गई है जो खासकर युवाओं की डिमांड को देखते हुए पेश की गई है.

यह एक ऐसी बाइक है जिसका लुक स्पोर्ट्स वाला दिया गया है साथ ही इसमें मिलने वाले सभी फीचर भी आज की डिमांड को समझते हुए और नई टेक्नोलॉजी को देखते हुए पेश किए गए है. वहीं यह बाइक मायलेज के मामले में तगड़े और धांसू मायलेज के साथ दी गई है. इसके अलावा इसमें क्या कुछ आपको मिलेगा इसकी जानकारी लेने के लिए जानें इस New Bajaj Platina की पूरी डिटेल्स.

Bajaj Platina 110 ABS

जानें बजाज की इस बाइक के सभी फंक्शन

सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की अगर जानकारी दें तो एक से बढ़कर एक खास और डिजिटल फीचर्स और फंक्शन इसके अंदर मौजूद मिलेंगे. वहीं इसमें आपको अलग-अलग कलर कॉम्बिनेशंस भी दिए जा रहे है जो काफी आकर्षित कर देने वाले है. फर्स्ट स्मार्ट फीचर के तहत इसके आपको ड्रम और डिस्क ब्रेक्स दिए गए है, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंट्रूमेंट्स, डिजिटल टर्न बाय टर्न नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, कंफर्टेबल सीट, LED लाइट और फॉग लाइट आदि जैसे तमाम फीचर इसके अंदर आपको दिए जा रहे है भर भर के.

मजबूत इंजन

बजाज मोटर ने इसके अंदर दिया है काफी मजबूत इंजन जो काफी तगड़ा और धांसू इंजन है. इस बाइक के अंदर आपको दिया जा रहा है धाकड़ वाला 102 cc का तगड़ा इंजन दिया, जो कि मैनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आपको दिया जा रहा है. वहीं यह बाइक मायलेज के मामले में आपको प्रदान करवाएगी 82 किलोमीटर प्रति लीटर तक का जबरदस्त और शानदार माइलेज.

कीमत भी जानें

कीमत की अगर जानकारी दें तो बता दें इस बजाज की New Bajaj Platina 2024 नई बाइक को आप बजाज के शो रूम से 73,576 रुपये तक की कीमत के साथ ले सकते है. यह कीमत ऑन रोड होकर और अधिक हो जाती है जिसके बाद आपको टैक्स और जीएसटी के साथ पैसे देने होंगे. इसके अलावा अगर आप इसको फाइनेंस पर लेते है तो आपको यह वाली सुविधा भी आराम से दी जा रही है. जिसके लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा साथ ही कुछ अमाउंट डाउन पेमेंट करनी होगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top