9 सालों के बाद पाकिस्तान में भारतीय विदेश मंत्री डॉ जयशंकर करेंगे दौरा, SCO Summit हो रहे शा​मिल

SCO Summit 2024 1

SCO Summit

आपको बतादें, कि तकरीबन 9 सालों के बाद से भारत की तरफ से विदेश मंत्री Dr. Jaishankar पाकिस्तान पहुंचे है. जहां पर वे SCO Summit शंघाई कोओपरेशन ओर्गेनाइजेशन में शामिल होने के लिए जा रहे है. बतादें, कि डॉ जयशंकर के पहुंचते ही उनका स्वागत वहां पर बच्चों और पाकिस्तानी के कुछ अधिकारियों के द्वारा किया गया है. आइए जानते है पूरी खबर

DR. Jaishankar 2

एससीओ SCO में शामिल होने वाले सभी नेताओं के लिए पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की तरफ से डिनर रखा गया. जहां पर डॉ जयशंकर की मुलाकाम वहां के पीएम शहबाज शरीफ के साथ हुई. बतादें, आज यानि 16 अक्टूबर को डॉ जयशंकर ग्रुप लीडर्स के फोटो सेशन में भी शामिल होने वाले है. जहां पर उनकी मुलाकात एससीओ के सभी नेताओं से होगी. वहीं पर लगभग 10 30 के बाद से ही इस मीटिंग को शुरू कर दिया जाने वाला है. रिपोर्ट के हवाले से ये बताया जा रहा है, कि ये मीटिंग दोपहर के 1 बजे तक चलने वाली है. जिसमें कि 2 बजे लंच के बाद से मीटिंग को खत्म कर दिया जाएगा. जिसके बाद से जयशंकर भारत के लिए रवाना होंगे.

DR. Jaishankar 1

PM Modi के बाद जयशंकर का पाकिस्तान में दौरा

जानकारी के लिए बतादें, कि पूरे 8 साल 10 महीनों के लंबे वक्त के बाद से भारत से कोई विदेश मंत्री पा​किस्तान के दौरे पर है. जिसमें कि 25 दिसंबर 2015 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के दौरे पर गए थे. बतादें, कि PM Modi का वह विजिट एक स्रपराइज विजिट था. 8 साल और 10 महीनों के बाद से अब भारतीय मंत्री का ये पहला दौरा है. जिसमें कि डॉ जयशंकर शंघाई शंघाई कोओपरेशन ओर्गेनाइजेशन में शामिल होने के लिए जा रहे है. आपको बतादें, कि साल 2019 में जब आर्टिकल 370 को हटाया गया था, उस समय के बाद से दोनों ही देशों के बीच में संबंध ज्यादा खराब हो गए थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top