LIC Mutual Fund
LIC Mutual Fund के निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी है अब एलआईसी के म्युचुअल फंड में निवेश करने वाले ₹100 की SIP में इन्वेस्ट कर सकेंगे, हाल ही में LIC Mutual Fund ने ₹100 की डेली SIP शुरू करने की योजना का ऐलान किया है, एलआईसी में डेली 60 किस्तें की जाती है ,एलआईसी Mutual Fund के द्वारा अलग-अलग अवधि के लिए SIP में अब आप कितनी राशि जमा कर सकेंगे और आपको कितनी किस्त जमा करनी होगी इसकी घोषणा की गई है .
जैसा कि आजकल लोग निवेश के कई विकल्प तलाशते है जिनमें निवेश करना तो सुविधाजनक हो ही इसके साथ ही उनका फंड भी सुरक्षित रहे ,इसके लिए लोग म्युचुअल फंड में निवेश करना काफी सुविधाजनक समझते हैं इसी के चलते लिक म्युचुअल फंड ने अपने निवेशकों के लिए ₹100 की डेली SIP की सुविधा शुरू करी है .
LIC Mutual Fund ₹100 की SIP
LIC Mutual Fund के द्वारा SIP में निवेश करने के लिए ₹100 की डेली SIP और ₹200 की मंथली SIP की सुविधा दी गई है ,वहीं अगर आप मंथली SIP में इन्वेस्ट करते हैं तो इसकी इतनी किस्तों की न्यूनतम संख्या 30 होनी चाहिए और अगर आप तिमाही SIP में निवेश कर रहे हैं तो आप इसमें 6 किस्तों के साथ निवेश कर सकते हैं. अगर आप डेली SIP में निवेश कर रहे है तो आप महीने में सभी दिनों में क़िस्त जमा कर सकते हैं लेकिन मंथली और क्वार्टरली SIP को 1 से 28 तारीख के बीच में जमा किया जाता है .
Mutual Fund SIP क्या है
SIP यानी कि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ,इसका मतलब यह है कि अपने इन्वेस्टमेंट को सिस्टमैटिक तरीके से प्लान करें। SIP म्युचुअल फंड में निवेश करने का एक तरीका होता है जिसके अंतर्गत निवेशक किसी फंड योजना को चुनकर उसमें छोटी-छोटी रकम को निवेश करता है आईए जानते हैं इसके बारे में कुछ खास बातें
- SIP में निवेशकों के द्वारा हर महीने एक निश्चित रकम जमा की जाती है
- SIP में निवेशकों को SIP में निवेश के लिए म्यूचुअल फंड की कंपनी चुननी होती है और एक फॉर्म जमा करना होता है ,इसमें फॉर्म ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा किया जाता है
- इसमें निवेशक को एक निश्चित राशि अपने फंड के लिए चुननी होती है कि उसे SIP में कितनी रकम निवेश करनी है यह राशि मंथली या क्वार्टरली हो सकती है
- SIP को आप 1 साल 3 साल या 5 साल के लिए भी ले सकते हैं .