Kitchen Work Tips: अगर आप भी ग्रहणी है, या फिर आप वर्किंग वूमेन है. लेकिन आपको घर का खाना रोज बनाना पड़ता है. चाहे आप घर में रह रही हो. या फिर शाम को आकर ऑफिस से खाना बना रही हो. तो खाना बनाने का काम लगता तो बड़ा आसान है, लेकिन इसके साथ साथ यह एक बार सा भी साबित हो जाता है, क्योंकि जितना आसान किचन का काम नजर आता है. उतना ही करने में यह मुश्किल भी हो जाता है.
बहुत सी बार तो ऐसा भी हो जाता है कि कम समय होता है और खाना ज्यादा बनाना होता है. तो ऐसे में अगर आप भी किचन में काम कर रहे हैं. तो हम इस खबर में लेकर आए हैं आपके लिए कुछ अमेजिंग ट्रिक्स जो आपके किचन के काम को आसान बना देंगी. साथ ही साथ आपका समय भी बचा देंगी
• किचन में रखी चाकू और कैंची करें ऐसे तेज
कई बार ऐसा होता है कि किचन में रखा चाकू और कैंची की धार खत्म हो जाती है. ऐसे में अब आपको बाहर धार लगवाने की जरूरत नहीं है. आप किचन में रखे ही नमक के डब्बे में अपनी कैंची और चाकू को चला लें इससे आपके चाकू और कैंची की धार ठीक हो जाएगी.
• चावल में ज्यादा पानी हो जाए तो ऐसे करें कम
कई बार अंदाजा नहीं हो पाता और चावल में ज्यादा पानी डाल जाता है. अब ऐसे में आप सोचते हैं कि आखिर चावल का पानी सूखने के लिए क्या कुछ करें तो, ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है. बस आप उस चावल को गैस से उतार लें और ब्रेड का टुकड़ा उसमें रख दें, ब्रेड का टुकड़ा सभी पानी सोख लेगा और आपके चावल ठीक हो जाएंगे.
• नमक हो जाए गीला तो यह ट्रिक करें अप्लाई
कई बार ऐसा होता है कि नमक के डब्बे में सिलान आ जाती है, या फिर पानी चला जाता है. अब ऐसे में नमक खराब हो जाता है और आपको नमक फेकने पढ़ता है. अब आपको नमक फेकने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि आप आप इस डब्बे में चावल मिला देंगे जो कि आपका पानी सारा खत्म कर देगा.