Suzuki Access 125 Scooter इतने ज्यादा माइलेज के साथ इतने रुपए में खरीदें

Hero Destini vs suzuki Access 125

Suzuki Access 125 Scooter

अगर आप मायलेज में बेस्ट और लुक में कमाल वाला कोई न्यू स्कूटर लेना चाहते है, तो अब पेश हो चुका है इंडियन ऑटो बाजार के अंदर टू व्हीलर सेक्शन में सुजुकी का एक न्यू स्कूटर. पहले आपको इस सुजुकी के स्कूटर का नाम बता देते है. इस स्कूटर का नाम है Suzuki Access 125 Scooter

यह एक ऐसा स्कूटर है जिसका वजन भी बहुत कम है जिसको आसानी से लड़कियां चला सकती है. लुक और डिजाइन के मामले में यह फोन एकदम झक्कास और बिंदास है. जबकि इसके सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दें तो इसका फीचर अपको एक से अधिक एक शानदार और डिजिटल मिलेंगे. सभी स्मार्ट लॉक के साथ इसके फंक्शन आपको मौजूद मिल रहे है. जबकि इसके इंजन की अगर जानकारी दें तो तगड़ा और सॉलिड वाला इंजन इसमें फर्राटे भर रहा है. आइए इस Suzuki Access 125 Scooter की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से जानें.

Suzuki Access 125

Suzuki Access 125 में मिलेंगी यह सुविधा

सभी फीचर और खास सुविधा की अगर जानकारी दें तो एक से अधिक एक शानदार सुविधा इसके अंदर अपको मौजूद मिलेगी. इसमें अपको डिजिटल डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, कंफर्टेबल सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अंडरसीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट, आदि जैसे सभी फंक्शन इसके अंदर मौजूद है.

जानें इंजन की जानकारी

सुजुकी एक्सेस 125 में मिलने वाला इंजन भी आपको बता देते है. इसमें अपको तगड़ा वाला धांसू शक्तिशाली वाला 125cc का इंजन दिया गया है.यह एक ऐसा इंजन है जो दमदार और तगड़ा इंजन के रूप में अपको दिया जाता है. वहीं यह स्कूटर आपको मायलेज के मामले में करीब 54 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज आराम से मिलेगा.

कीमत

कीमत की जानकारी दें तो बता दें, इसकी कीमत अपको करीब 80,700 से शुरू होकर पढ़ने वाली है करीब 91,300 हजार तक. यह कीमत एक्स शोरूम कीमत है अगर ऑन रोड कीमत की जानकारी दें तो इसकी कीमत टैक्स लगने के बाद और जीएसटी लगने के बाद और अधिक हो जाती है. अगर आपके पास पूरे पैसे देकर इस स्कूटर को लेने का बजट नहीं हो पा रहा है तो चिंता की कोई जरूरत नही है. यह लेने के लिए आपको फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है सुजुकी द्वारा. जिसके चलते आपको बैंक से लोन लेना होगा. बैंक से लोन आपको कुछ प्रतिशत ब्याज दर पर ही मिलेगा. इसके बाद आपको डाउन पेमेंट करनी है और हर महीने ईएमआई भरनी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top