हाउसवाइफ ने घर बैठे बनाया बिजनेस, सोशल मीडिया से की शुरूआत

cooki h1w

आज कल के बढ़ते युग में सोशल मीडिया की पहुंच इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है की अब आप घर बैठे हुए भी अपना बिजनेस चला सकते है. आप भी घर बैठे बन सकते है कंटेट क्रिएटर. जो किसी सेलिबे्रटी से कम नही होते. आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी ही हाउसवाइफ की कहानी के बारे में जिन्होनें लाॅकडाउन में अपने यूट्यूब चैनल के जरिए खड़ा किया अपना खुदका बिजनेस.यूट्यूब पर इन्होने अपने चैनल का नाम Kabita’s Kitchen Masala Mix रखा.

दरअसल में कबिता का जन्म कोलकत्ता में हुआ था शादी के बाद वे यूके में रहने लगी.. उन्हे खाना बनानें का काफी शौक था जिसके चलते उन्होने कुकींग विडियो बनाने की शुरूआत की. भारत में वापस लौटने के बाद उन्होने खुदका एक यूट्यूब चैनल बनाया जिसका नाम उन्होने Kabita’s Kitchen Masala Mix रखा.

आज कल के जमाने में सोशल मीडिया पर तेजी से आगे बढ़ने में ज्यादा समय नही लगता है. छोटे से स्केल से शुरू करने पर भी कुछ ही समय में आप बहुत जल्दी ग्रो करने लगते है. ऐसे ही लाॅकडाउन के दौरान बहुत से लोगों ने इंटरनेट पर अपनी विडियो पोस्ट करना शुरू किया. इसी तरह कबिता ने भी अपने खाने की विडियो बनाकर पोस्ट करना शुरू किया जिससे देखते ही देखते कबिता ने काफी तरक्की कर ली और वे एक बहुत अच्छी कटेंट क्रिएटर बन गई. अपनी खाने की विडियों के साथ ही उन्होनें अपना मसाले का बिजनेस भी शुरू किया जिसे वे आज एक बड़े पैमाने पर चला रही है. कबिता ने अपना युट्यूब चैनल 2014 में शुरू किया था. उन्होनें लोगो को अपनी विडियो के जरिए खाना सिखाना शुरू किया. लोगों का अच्छा रिस्पांस मिलने पर उन्हाने बेसिक कुकींग पर ध्यान देना स्टार्ट कर दिया साथ ही वे इस पर विडियों भी बनाने लगी. देखते ही देखते उनका चैनल काफी फेमस हो गया. और धीरे धीरे वे विडियो मेकिंग के सारे गुण सीख गई. आज के समय में कबिता के 13MILLION से भी ज्यादा फेनस और subscribers है.

बेसिक कुकींग के साथ ही उन्होनें अलग अलग तरीकें की कुकींग विडियो को बनाना शुरू कर दिया जिसके साथ ही उन्होने अपना मसालों का बिजनेस भी किया. आज वे विडियो बनाती है और तरह तरह के मसाले भी बेचती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top