पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लामह ने एक बेहद बड़ा बयान दिया है। उन्होंयने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सत्ताेधारी पाकिस्तानन मुस्लिम लीग-नवाज के दुश्मान हैं। उन्होंनने आगे कहा, ‘देश की राजनीति को ऐसी जगह पहुंचा दिया है जहां या तो उनकी हत्या् हो जाएगी या फिर हमारी।’
बोले ‘हिसाब बराबर करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।’
इमरान खुद भी यह बात कह चुके हैं कि सरकार उनकी हत्या कराना चाहती है। इमरान ने हत्या की साजिश में सरकार की भूमिका के लिए एक एफआईआर के लिए एप्लीचकेशन डाली हुई है। इसमें उन्हों ने पीएम शहबाज शरीफ के अलावा कुछ सीनियर आईएसआई ऑफिसर्स का नाम भी लिया है। राणा सनाउल्ला ह की तरफ से यह टिप्पशणी कुछ प्राइवेट चैनल्सई को दिए इंटरव्यूु में कही है। उन्हों ने कहा, ‘या तो इमरान खान या हम मारे जाएंगे। वह अब देश की राजनीति को उस मुकाम पर ले गए हैं जहां दोनों में से एक ही रह सकता है- पीटीआई या पीएमएलएन। पीएमएलएन का पूरा अस्तित्व खतरे में है और हम उसके साथ हिसाब बराबर करने के लिए उसके खिलाफ किसी भी हद तक जा सकते हैं।’
उन्होंने कहा कि इमरान खान ने राजनीति को दुश्मनी में बदल दिया है. अब वह हमारा दुश्मन हो गया है, और उसके साथ ऐसा की बर्ताव किया जाएगा. सनाउल्लाह का कहना है कि इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ राजनैतिक हलकों के बीच जबर्दस्त आक्रोश पैदा कर रही है. सनाउल्लाहब से कहे जाने पर कि इस तरह के बयान से पाकिस्तान में अराजकता फैल सकती है, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में पहले से ही अराजकता है.
पीटीआई ने कही ये बात
सनाउल्लाह के इस बयान पर पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा पीएमएलएन गठबंधन से इमरान खान को जान का खतरा है. सुप्रीम कोर्ट अगर पीएमएलएन को सिसिली माफिया घोषित कर देती तो सही था और उनके जरिए दिया गया बयान एक सुबूत है. पीटीआई ने इस बयान के बाद सुप्रीम कोर्ट से संज्ञान लेने की भी गुजारिश की है।