Maruti Fronx अब जल्द ही मार्केट में होगी लॉन्च, इंतजार की घड़ी हुई खतम

fronxzc12

अप्रैल 2023 से बीएस VI का दूसरा चरण लागू होगा. जिसके कारण बहुत सी कंपनी अपनी गाड़ियों के दामों को बढ़ाती नजर आ रही है. नए नियमों के लागु होने की वजह से टाटा मोटर्स समेत कई बड़ी कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के दामों में इजाफा किया है लागत को कम करने के लिए कंपनी अपनी कार के दामों को बढ़ा रही है. ऐसे में भारत की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी में से एक मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) कॉम्पैक्ट एसयूवी Fronx एवं Jimny को जल्द ही लॉन्च करने जा रही है. कंपनी का कहना हे की वे कंज्यूमर डिमांड को देखते हुए काफी प्रभावित है. जिसके चलते वे जल्द ही इन नई गाड़ियों की पेशकश मार्केट में करेंगे.

Fronx की हो रही शानदार बुकिंग

दरअसल में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने इस वर्ष जनवरी में कॉम्पैक्ट एसयूवी Fronx को पेश् किया था. जिसका काफी उत्साह लोगों में देखने को मिला. ऑटो एक्सपो के दौरान इस गाड़ी को लॉन्च किया गया था. रिपोर्ट से ये सामने आया हे की 15,550 से ज्यादा लोग अभी तक इस गाड़ी की बुकिंग करा चुके है.
पॉपुलर हैचबैक कार बलेनो पर बेस्ड ये कार लोगों के बिच एक तहलकर मचा रही है. कंपनी के अधिकारियों ने बताया है की कॉम्पैक्ट एसयूवी Fronx काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. लेकिन अभी तक कंपनी ने इसके दामों के बारें में कोई जानकारी नही दी है.लेकिन कंपनी ने ये उम्मीद जताई है की कॉम्पैक्ट एसयूवी Fronx की कीमत लगभग 8 लाख रुपये से लेकर 15 लाख तक की हो सकती है. अगा आप भी इसे खरीदना चाहते है तो आज ही करे बुक.

कब होगी कार की बिक्री शुरू जानें यहां

लोगों के बिच कॉम्पैक्ट एसयूवी Fronx के लिए काफी उत्साह नजर आ रहा है लोग इस कार के बाजार में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.ऐसे में मारुति सुजुकी कंपनी के एक प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ये सामने आया है की कंपनी अप्रैल के महीने में कभी भी कॉम्पैक्ट एसयूवी Fronx का बाजार में लॉन्च कर सकते है. जिसका मतलब ये है की अब लोगों को इस गाड़ी के लिए ज्यादा इंतजार करने की आवश्यकता नही है.कंपनी अगले महीने अप्रैल में इस गाड़ी को मार्केट में करेगें लॉन्च.

ये गाड़ी दो इंजन के सा​थ लॉन्च होने जा रही है जिसमें के-सीरीज पेट्रोल मोटर और बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन शामिल है. खबरों से ये पता चला है की कंपनी साथ् ही कॉम्पैक्ट एसयूवी Fronx के पांच वैरिएंट को करेगी लॉन्च जो हो सकते है (Sigma), Delta, Delta+, Zeta और Alpha. मार्केट के मुताबिक कॉम्पैक्ट एसयूवी Fronx का मुकाबला (Hyundai Venue), Mahindra XUV 300 और टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) से हो सकता है.

इस गाड़ी में आपको मिलता है पुश स्टार्ट के साथ् स्टॉप बटन,ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,फास्ट चार्जिंग, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ् है रियर एसी वेंट्स, हेड-अप डिस्प्ले और सेफ्टी फीचर का खास ख्याल रखते हुए 360 डिग्री पार्किंग कैमरा. इतना ही नही कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ् आपको इसमें वायरलेस चार्जर भी मिल जाता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top