Bajaj Platina 100
अगर आप कोई बाइक बजट के साथ लेने की पूरी तैयारी में है तो आप आज आए है एकदम सटीक खबर पर. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहें है एक ऐसी बाइक की जानकारी जो बजट के रहने के बाद भी देती है अपको बिंदास और बेहतरीन मायलेज. यह बाइक किसी और बाइक कंपनी की नहीं बल्कि भारत के ऑटो बाजार के टू व्हीलर क्षेत्र में जानी मानी और फेमस बाइक निर्माता कंपनी बजाज मोटर की है.
हम बात कर रहे है बजाज की Bajaj Platina 100 Bike की. यह बाइक एक ऐसी बाइक है जो आपको बहुत ही सस्ते ईएमआई यानी किस्त वाले प्लान पर दी जा रही है. ये फैसला हर मिडिल क्लास फैमिली के लोगों को देखते हुए बजाज कंपनी द्वारा किया गया है. तो अगर आप भी Bajaj Platina 100 लेते है तो आपको न केवल यह बाइक बजट में मिल रही है. बल्कि इसके अंदर अपको एक से अधिक एक शानदार बजट के साथ फीचर भी मिल रहे है. जबकि अगर इसके इंजन की जानकारी दें तो इसका इंजन एकदम तगड़ा और धांसू मिलेगा जो अच्छा मायलेज बन देगा. आइए जानें इस बाइक की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से निचे इस आर्टिकल में.
जानें इंजन
Bajaj Platina 100 में मिलने वाले तगड़े इंजन की भी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से दे देते है. इसमें अपको तगड़ा वाला धांसू वाला दमदार 102cc का एक पावरफुल इंजन दिया जाने वाला है. यह एक ऐसा इंजन है जो 82 Kmpl तक की माइलेज अपको आराम से देगा. वहीं अगर आप इसको किस्त यानी EMI पर खरीदने चाहते है तो यह वाली सुविधा भी बजाज अपने ग्राहकों को आराम से दे रहा है. इसकी डिटेल्स से जानकारी लेने के लिए पढ़ें पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
फाइनेंस की जानकारी
अगर आप बजाज की यह बाइक यानी Bajaj Platina 100 को खरीदने का प्लान कर रहे है वो भी फाइनेंस पर तो अपको इसकी कीमत ऑनरोड कीमत पड़ेगी 84,986 रुपये तक. लेकिन आप इसको फाइनेंस प्लान लेकर केवल 9,998 रुपये की डाउन पेमेंट में अपनी बना सकते है.
इसके लिए आपको सबसे पहले बैंक से लोन लेना होगा, यह लोन आपको 9.6 फीसदी ब्याज दर पर मिलेगा. जिसके बाद आपको इसके लिए हर माह 2,350 रुपये की EMI जमा करनी है. यह लोन ओके होने के बाद ही आपको फाइनेंस की पूरी सुविधा मिलेगी. पूरी जानकारी एक एक विस्तार से इस बाइक के फाइनेंस प्लान की आप बजाज मोटर के शो रूम से आराम से ले सकते है.