Honda Activa 7G
दोस्तों हर कोई व्यक्ति अगर स्कूटर खरीदना चाहता है तो उसके दिल में सबसे पहला नाम किसी और स्कूटर का नहीं बल्कि जानी-मानी स्कूटर निर्माता कंपनी होंडा का ही आता है. बता दे होंडा का होंडा एक्टिवा 7g स्कूटर गर्दे उड़ाने के लिए पूरी तरीके से तैयार होने की तैयारी में है.
इस बार होंडा ला रही है फेस्टिवल में अपना एक न्यू मॉडल जिसका नाम है Honda Activa 7G Scooter यह स्कूटर इतना दमदार और तगड़ी बॉडी के साथ पेश किया जा रहा है की इसके आगे बाकी अन्य स्कूटर निर्माता कंपनी भी फेल है. वहीं ओरो के मुकाबले इस स्कूटर के अंदर एक से अधिक एक शानदार और जबरदस्त फीचर और स्पेसिफिकेशन दिए है जो एकदम नई टेक्नोलॉजी पर आधारित होकर न्यू लेटेस्ट वे में काम करेंगे. जबकि इसका मायलेज भी एकदम बिंदास और ज्यादा प्रदान होगा. अगर आप इसको लेते है तो जान लीजिए इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
जानिए खास फीचर और स्पेसिफिकेशन
अगर इस स्कूटर के सभी फीचर्स और फंक्शन की जानकारी दें तो बता दें इसके अंदर अपको सभी लेटेस्ट फीचर मिलने वाले है. इसमें आपको साइड स्टैंड, ब्लुटूथ कनेक्टिविटी , यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर,डिजिटल ऑडोमीटर, कॉल एंड एसएमएस अलर् 4.32 इंच का LED डिस्प्ले, कंफर्टेबल सीट, आदि जैसे सभी बेहद जरूरी खास फीचर मिलेंगे.
इंजन की परफॉर्मेंस जानें
इंजन की अगर जानकारी दें तो बता दें इसका इंजन आपको तगड़ा मिलेगा. इसमें अपको तगड़ा वाला धांसू 123.42 सीसी का दमदार इंजन दिया जाने वाला है. यह इंजन एक ऐसा इंजन है जो सिंगल चैनल ABS सिस्टम के साथ जोड़ा गया है. वहीं इस इंजन की परफॉर्मेंस की अगर जानकारी दें तो बेहतरीन परफॉर्मेस इसका आपको मौजूद मिलेगा. साथ ही इसके मायलेज की भी जानकारी देते है, आपको इसमें करीब करीब 38-40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज आसानी से मिलेगा.
कीमत
कीमत भी इस न्यू 7G स्कूटर की जान लीजिए. अगर आप इसको होंडा के शो रूम से लेते है तो आपको 1,12,249 की शुरुआती कीमत ले साथ यह मिल रहा है. जो की इसकी शो रूम कीमत है. अगर आप इसको फाइनेंस पर लेते है तो आपको EMI पर यह स्कूटर मिल जायेगा. बैंक लोन अपको 8.52% की ब्याज दर के साथ देना होगा. हर महीने अपको 7 से 8000 की ईएमआई चुकानी होगी. अगर आप पूरे विस्तार से इसके फाइनेंस की जानकारी लेना चाहते है तो आपको होंडा के शो रूम पर सारी जानकारी इसके फाइनेंस प्लान की आराम से मिल जायेगी.