Uttar-Pradesh Alert
त्योहारों के शुरू होने से पहले ही सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली घटनांओं को नियत्रंण में रखनें के लिए Uttar-Pradesh यूपी शासन अब पहले से ज्यादा सख्त हो चला है. जहां पर दशहरा और दिवाली के आने से पहले ही सभी सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की मौजुदगी को बढ़ा दिया जा चुका है. इसके साथ ही में शासन की तरफ से ये आदेश भी दिया जा चुका है, कि किसी भी प्रकार की सौहार्द बिगाड़ने वाली घटना को पूर्ण रूप से गंभीतरा से लिया जाए. जिससे कि राज्य (Uttar-Pradesh) के चप्पे चप्पे में सुरक्षित माहौल को बरकरार रखा जा सके. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह राज्य के विभिन्न हिस्सों के सार्वजनिक क्षेत्रों में भारी मात्रा में पुलिस को तैनात कर दिया है. साथ ही में सभी वरिष्ट अधिकारियों की भूमिका को भी तय किया जा चुका है.
सार्वजनिक स्थलों पर तैनात रहेगी पुलिस
सभी अधिकारियों को ये निर्देश दिया जा चुका है, कि वे हर जगह अपनी नजर रखें और (Uttar-Pradesh) राज्य में हर जगह सुरक्षा का माहौल कायम करें. बुधवार की शाम से ही सभी सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की मौजुदगी को लेकर के गंभीरता बर्ती जा रही है. वहीं सरकार की तरफ से ये आदेश है, कि किसी भी सार्वजनिक स्थल पर सौहार्द के बिगड़ने की खबर सामने नही आनी चाहिए.
खबरों के हवाले से ये सामने आया है, कि त्योहारों के चलते सभी अधिकारियों के अवकाश भी स्वीकृत नही किए गए है. साथ ही में राज्य में हर एक जगह सुरक्षा का पूर्ण रूप से ध्यान रखनें की खबरें भी सामने आ रही है. जिससे कि त्योहारों के ये दिन में हर जगह सुरक्षा को बरकरार रखा जा सके. बतादें, कि बुधवार से ही यानि कल से ही सभी स्थलों पर पुलिस की मौजुदगी बढ़ चुकी है. इसके साथ ही में यूपी सरकार की तरफ से ये आदेश है, कि सभ सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस फ्लैग मार्च का भी आयोजन करें. वहीं पर सभी अधिकारियों के लिए अवकाश स्वीकृत किए जाने की मनाई है.