PURE EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर ने दिखाया कमाल, 151Km रेंज के साथ मस्त और जबरदस्त फंक्शन

Picsart 24 10 09 14 39 54 961

PURE EV EPluto

अगर स्कूटर की बात करें तो अपको मार्केट के अंदर एक से बढ़कर एक शानदार बेहतरीन स्कूटर लुक वाइस मिल जायेंगे. डिमांड स्कूटर की इस वक्त सबसे अधिक हो रही है और जमकर हो रही है. अगर आप भी कोई स्कूटर लेना चाहते है तो अब पेश हो गया है ऐसा 7G स्कूटर जो अपने बेहतरीन लुक और बाकी की खूबियों के साथ सबको दीवाना बना रहा है. पहले आपको इस स्कूटर का नाम बताते है. इस स्कूटर का नाम है PURE EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर.

यह स्कूटर सबसे अधिक बिक्री करने वाला होंडा का होंडा एक्टिवा स्कूटर तक को मात दे रहा है. बता दें इस PURE EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर की चर्चा ऑटो बाजार के अंदर जोरो शोरो पर है. इसके अलावा अगर इसके सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दें तो खास खूबी के साथ यह अपको मिलेगा. आइए जानें इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Picsart 24 10 09 14 40 51 468

खास और न्यू फीचर्स

सभी खास फीचर और स्पेसिफिकेशन इसके अंदर अपको मौजूद मिलेंगे. इसका अंदर आपको सबसे ख़ास फीचर और फुल्ली डिजिटल फीचर मिल रहे है. जो की टर्न बाय टर्न नेविगेशन, लो बैटरी इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, हाई स्पीड अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट आदि जैसे सभी फंक्शन दिए है.

बैटरी और मोटर की जानकारी

बात अब अगर इस EV Scooter के बैटरी और मोटर के परफॉरमेंस की करे तो इस न्यू PureEV Epluto 7G में स्कूटर के अंदर आपको तगड़ी वाली 2.2kW की पीक पावर देने वाली और 1.5kW की पावर वाला हब मोटर वाली मोटर दी है. जो 2.4 KWh की रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी होगी. यह स्कूटर टॉप स्पीड के मामले में 63 kmph तक की स्पीड आपको प्रदान करेगी.वहीं इसकी रेंज की जानकारी दें तो इसका रेंज 111 से 151 km तक का रहने वाला है.

कीमत की डिटेल्स

PURE EV EPluto 7G Scooter की कीमत भी जान लें. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत आपको एक्स-शोरूम कीमत पर पड़ेगी ₹77,999 से लेकर टॉप मॉडल में ₹92,999 तक. वहीं अगर आपको यह स्कूटर फाइनेंस पर लेना तो अपको इसके लिए स्कूटर कंपनी द्वारा फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है. यह सुविधा आपको फाइनेंस प्लान की पूरी जानकारी लेने के बाद ही दी जायेगी. इसके लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा जिसपर अपको कुछ प्रतिशत का ब्याज दर चुकाना होगा वो भी तीन साल तक के लिए. इसके बाद आपको हर महीने ईएमआई किस्त देनी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top