Bajaj Pulsar 125
अगर आप नई बाइक लेने वाले है तो बिंदास मायलेज के साथ पेश हो चुकी है बजाज की एक न्यू बाइक. इस बाइक का नाम हैं बजाज पल्सर 125 Bajaj Pulsar 125 बाइक. इस बाइक के अंदर अपको एक से बढ़कर एक शानदार और जबरदस्त मिलेंगे. साथ ही इसमें आपको खास फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ साथ बिंदास माइलेज भी मिलेगा.
अगर आप इस बाइक को लेते है तो इसकी कीमत इसका इंजन और बाकी की सारी जानकारी एक एक कर के देते है नीचे इस आर्टिकल में. अगर आप इसको लेते है लेकिन अगर आपके पास पूरा बजट नहीं बन पा रहा तो आपको इसकी भी अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. आइए जानते है कैसे आप सस्ते से ईएमआई पर कैसे इसको लेते है और क्या क्या खासियत इसके अंदर अपको मौजूद मिलेगी आइए जानते है.
जानिए कीमत की जानकारी
अगर आप इसको लेते है तो आपको इसकी कीमत कितनी पड़ेगी यह भी जान लेते है. बता दें अगर आप Bajaj Pulsar 125 को लेते है तो इसको आप एक्सशोरूम कीमत पर 84,457 रुपये में खरीद सकते है. वहीं इसके अगर आप टॉप मॉडल को लेते है तो इसका टॉप मॉडल आपको 98,000 रुपये में आराम से मिलेगा.
अगर आपके पास इतना बजट नहीं तो आप इसको फाइनेंस की सुविधा पर भी आराम से ले सकते है. इसके लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा. बैंक से लोन जैसे ही कंफर्म हो जायेगा उसके बाद ही आपको डाउन पेमेंट करनी है. यह डाउन पेमेंट 16,868 रुपये की डाउन पेमेंट के तौर पर आपको करनी होगी.इसके बाद कितनी किस्त देनी होगी आइए यह भी जान लें.
सबसे पहले बता दें जो लोन आप ले रहे है उसपर बैंक को 9.6 फीसदी की ब्याज दर देना होगा वो भी 36 माह के लिए. इसके अलावा आपको आने वाले समय में 36 माह तक हर माह ईएमआई देनी होगी. जो की किस्त होगी 1,580 रुपये तक की.
इंजन की परफॉर्मेंस
आपको Bajaj Pulsar 125 में तगड़ा इंजन और काफी धांसू इंजन मिलेगा. ये इंजन एक 125cc का एक तगड़ा इंजन होगा जो माइलेज भी एकदम ज्यादा देगा. बता दें इसमें आपको 15bhp पावर के साथ 11nm का टॉर्क जनरेट करने वाला इंजन मौजूद मिलेगी.वहीं अगर टॉप स्पीड की जानकारी दें तो इसकी टॉप स्पीड आपको 110 Km/h तक की पड़ेगी और इसका मायलेज आपको 58 Kmpl तक का पड़ेगा. आप इस बाइक की तस्वीर इंटरनेट पर देख सकते है.