Hero Splendor Bike
अगर सबसे अधिक कोई मायलेज देने वाली बाइक है तो वो हीरो की Hero Splendor Bike है. यह बाइक इतना शानदार मायलेज देती है की लोग हैरान रह जाते है. बता दें इसके इंजन की अगर जानकारी दें तो इंजन के मामले में भी यह बाइक एकदम सॉलिड है. वहीं खास फीचर और स्पेसिफिकेशन भी इसके अंदर अपको दबाकर मिलते है.
और बाइक्स के मुकाबले हीरो की हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली बाइक्स में शुमार है. इसकी सेल्स भी भारत के ऑटो बाजार वाले टू व्हीलर सेक्शन के अंदर जमकर रहती है जो इसको टॉप 5 सेलिंग बाइक में लाती है. आइए जाने इस बाइक की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
जानिए धांसू सॉलिड Engine
अगर इंजन की जानकारी दें तो इसका इंजन एकदम तगड़ा वाला धांसू और सॉलिड है. बता दें, इसमें आपको 97.02 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूलर इंजन दिया जाता है जो एकदम तगड़ा है. यह इंजन 8.02ps की अधिकतम पावर देगा और 8.005 nm का टॉर्क ज्यादा से ज्यादा जनरेट करने में मदद करेगा. अगर मायलेज की जानकारी दें तो इस बाइक का माइलेज अपको 70 से 80 किलोमीटर तक का देखने को मिलेगा.
सभी डिजिटल Feature और Specifications
सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की अगर जानकारी दें तो इसमें अपको एक से बढ़कर एक खास फीचर मिलने वाले है.इसके अंदर अपको डिजिटल डिस्प्ले , इंस्ट्रूमेंट कलेक्टर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज,लो फ्यूल इंडिकेटर, साइड स्टैंड, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, ट्यूबलेस टायर, डिस ब्रेक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आदि जैसे सभी फंक्शन मिलेंगे. इसके अलावा और भी कई सारे फीचर और स्पेसिफिकेशन इसके अंदर मौजूद मिलने वाले है जो आपकी पूरी सुरक्षा को देखते हुए दिए गए है. जिसको अपनाकर आप अपनी राइड को पूरी तरह से सुरक्षित बना सकते है.
जानें Price
कीमत इसके अलग अलग वेरिएंट की अलग अलग रखी गई है.इसके शुरआत मॉडल की कीमत ₹88423 से शुरू हो जाती है और आपको इस बाइक का i3s वेरिएंट पड़ेगा ₹89,691 तक का, वहीं अगर इसका टॉप मॉडल लेते है तो आपको इसका टॉप मॉडल वेरिएंट ₹91,343 तक का पड़ेगा. यह कीमत अगर आपको अधिक लग रही है तो आपके पास है बेस्ट ऑप्शन प्लान जो की फाइनेंस प्लान ऑप्शन है. इसके जरिए आप ले सकते है फाइनेंस की सुविधा जिसके बाद आपको करनी होगी बस केवल डाउन पेमेंट और आपकी हो जाएगी यह बाइक. बैक से लिए गए लोन पर आपको कुछ प्रतिशत ब्याज दर चुकाना होगा. जिसके बाद आपको हर महीने की किस्त देनी होगी.