Hero Xtreme 100
अगर आप कोई ऐसी बाइक लेना चाहते है जो धाकड़ इंजन के साथ मस्त और जबरदस्त लुक और बॉडी डिजाइन में हो. तो हीरो की Hero Xtreme 100 Bike काफी कमाल और धमाल मचा रही है. हीरो की यह हीरो 100सीसी वाली बाइक अच्छी अच्छी बाइक के पसीने निकालते हुए देखी जा रही है.
अगर आप इसको लेते है तो न केवल आपको इसका स्पोर्ट्स लुक मिलेगा, बल्कि इसमें आपको सभी खास और डिजिटल फीचर्स और फंक्शन भी भर भर के मिलने वाले है. जबकि इसके अलावा और क्या खास है इसमें इसकी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े जरूर.
Hero Xtreme 100 Powerful Engine Information
इसके इंजन की अगर बात करें तो इसका इंजन पावर काफी तगड़ा और धांसू है. जिसकी परफॉर्मेंस एकदम बेस्ट और शक्तिशाली इंजन के तौर पर आपको मिलेगी. बता दें इसमें आपको 100cc का धाकड़ तगड़ा वाला पावरफुल इंजन दिया जा रहा है. जो इसको और पावरफुल बनाता है.
बता दें अगर मायलेज की जानकारी दें तो इसका मायलेज आपको इस बाइक के अंदर 12 से 13 लीटर की फ्यूल के हिसाब से पढ़ने वाला है करीब 65 से 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक.
Hero Xtreme 100 Digital feature Specfication
सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की अगर जानकारी दें तो इसके अंदर सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एक से अधिक एक शानदार और डिजिटल दिए जा रहे है. इसमें आपको सारे के सारे एडवांस फीचर दिए जा रहे है जो सबको अट्रैक्ट कर रहे है.
बाइक में मौजूद एडवांस फीचर्स के तौर पर आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, डिस्क ब्रेक, डिजिटल डिस्प्ले, ट्यूबलेस टायर, कंफर्टेबल सेट जैसे सभी फंक्शन इसके अंदर दिए है.
Hero Xtreme 100 Price
Hero की इस बार की कीमत की जानकारी दें तो आपको इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार के ऑटो बाजार के अंदर ₹60000 से ₹70000 रुपए तक पढ़ने वाली है. इसको आप खरीद सकते है फाइनेंस की सुविधा पर भी. अगर आप फाइनेंस प्लान के जरिए इसको लेते है तो आपको सबसे पहले बैंक से लोन लेना होगा. लोन आपका बैंक से ओके हो जायेगा तभी आपको फाइनेंस की सुविधा आराम से मिलेगी. इसके बाद आपको हर साल बैंक से लिए गए लोन पर सालाना ब्याज देना होगा कुछ प्रतिशत का. जिसके बाद हर महिने आपको ईएमआई किस्त देनी है. पहली बार में अपको 10 हजार का केवल डाउन पेमेंट करना होगा.