Tecno Spark 30
अगर आप न्यू फोन लेने वाले है तो अब मार्केट में पेश हो चुका है जी टेक्नो का 5G Smartphone यह फोन Tecno Spark 30 5G Smartphone है.लुक और डिजाइन के मामले में यह फोन इतना अमेजिंग और किलर है की लोग इसके कलर ऑप्शन को देखकर भी काफी अट्रैक्ट हो रहे है.
वहीं इसके इंटरनल स्पेस की जानकारी दें तो इसका इंटरनल स्पेस आपको अलग अलग वेरिएंट में मिलेगा. साथ ही साथ इसमें आपको सभी डिजिटल और खास फीचर भी मिलने वाले है. इसके अलावा इसका कैमरा आपको एकदम तगड़ा और धांसू मिलेगा जो अच्छे अच्छे वीडियो और फोटो देगा. जिस से अच्छी फुल एचडी क्वालिटी वाले फोटो वीडियो आप ले सकते है. इसकी कीमत और इसकी बैटरी एकदम धांसू आपको मिलेगी. आइए जानें इसकी पूरी जानकारी.
प्राइस की जानकारी
Tecno Spark 30 5G Smartphone की प्राइस की जानकारी भी आपको पूरे विस्तार से दे देते है. अगर आप इस 5G Tecno Spark 30 स्मार्टफोन को लेते है तो आपको इसकी कीमत करीब करीब ₹10 से ₹15 हजार के अंदर पढ़ने वाली है. अभी यह कीमत आधिकारिक तौर पर नहीं बताई गई है. लॉन्च डेट पूरी तरीके से कंफर्म होने के बाद ही इसकी कीमत का खुलासा होगा.
डिस्प्ले साइज
Tecno Spark 30 5G स्मार्टफोन पर स्कीन साइज कितना मिलेगा इसकी जानकारी भी जान लीजिए. बता दें इस Tecno Spark 30 5G की Display साइज फुल एचडी में फुल गोरिल्ला ग्लास के साथ 6.78” का फुल एचडी डिस्प्ले के तौर पर होने वाली है. जो 90Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ होगी.
जानें इंटरनल मैमोरी
Tecno Spark 30 5G Smartphone के अंदर आपको अलग अलग इंटरनल मेमोरी मिलने वाली है. जबकि इसका प्रोसेसर भी एकदम तगड़ा होने वाला है जी पावरफुल Performance के लिए MediaTek Helio G91 का प्रोसेसर होगा. वहीं इंटरनल मेमोरी 8GB तक RAM और साथ ही 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आपको मिलेगा.
कैमरा की डिटेल्स
Tecno Spark 30 5G Smartphone का कैमरा कैसा होने वाला है इसकी जानकारी भी पूरे विस्तार से जान लें. इस Tecno के फोन में बैक वाला और फ्रंट वाला कैमरा एकदम तगड़ा मिलेगा. बता दें इसके बैक में फोटोग्राफी के लिए दिया जा रहा है 64MP का प्राइमरी कैमरा जो की बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ मौजूद मिलेगा, वहीं फ्रंट पर 13MP का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है. अब यह फोन कब तक लॉन्च होने वाला है इसपर सबकी निगाहें है. बताया जा रहा यह फोन ओप्पो वीवो के हैंडसेट को टक्कर देगा.